Question :

रेफ्रीजरेटर का प्रती प्रशीतित्र (फ्रीजर) उसमें सबसे ऊपर लगाया जाता है -


A) जिससे वह, रेफ्रीजरेटर में नीचे लगे तप्त संपीडित्र (compressor) से दूर रहे
B) क्योंकि ऐसा सुविधाजनक है
C) जिससे यह संवहन धारा (convection current) के समुचित प्रवाह से सारे भीतरी भाग को ठंडा कर सके
D) ऐसा करने का कोई विशेष प्रयोजन नहीं है

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


विद्युत् परिपथ में फ्यूज का कार्य -


A) बिजली के झटके से बचाना है
B) धारा के प्रवाह को नियमित करना है
C) अतिभारण (ओवरलोडिंग) या लघुपथन की स्थिति में परिपथ को भंग करना है
D) उपरोक्त जैसा कुछ नहीं है

View Answer

Related Questions - 2


परमाणु में नाभिक परिवर्तनों के फलस्वरुप तरंग/किरणें कौन-सी हैं ?


A) अवरक्त किरणें
B) प्रकाश तरंगें
C) X- किरणें
D) Y- किरणें

View Answer

Related Questions - 3


किसी द्रव की वाष्पन दर -


A) द्रव के तापमान पर निर्भर करती है
B) चारों ओर के वायु के ताप पर निर्भर करती है
C) द्रव की सतह के क्षेत्रफल पर निर्भर करती है
D) उपरोक्त सभी पर निर्भर करती है

View Answer

Related Questions - 4


रेडार का प्रयोग -


A) रिसीवर में सिग्नल प्राप्त करने के लिय करते हैं
B) ग्रह की गति का अध्ययन करने हेतु करते हैं
C) वायुयान जैसी वस्तुओं की पहचान व स्थिति निर्धारण करने हेतु करते हैं
D) सूर्य के धब्बों के अध्ययन करते के लिए करते हैं

View Answer

Related Questions - 5


स्थिर आलम्ब से लटके एक लम्बे धागे से बंधा एक छोटा पदार्थ इधर-उधर (दोलन) रहा हो, तो पदार्थ को -


A) स्थितिज ऊर्जा दोलन के मध्य में अधिकतम होगी
B) गतिज ऊर्जा दोलन के बीच अधिकतम होगी।
C) स्थितिज ऊर्जा हमेशा गतिज ऊर्जा के बराबर होगी
D) स्थितिज व गतिज ऊर्जा का कुल योग दोलन के मध्य में अधिकतम होगा।

View Answer