Question :

किसी उपग्रह को पृथ्वी से बहुत ही परिशुद्ध रुप से -


A) डाप्लर प्रभाव की सहायता से पथांकित किया जा सकता है
B) रडार की सहायता से पथांकित किया जा सकता है
C) सोनार की सहायता से पथांकित किया जा सकता है
D) जीमान प्रभाव की सहायता से पथांकित किया जा सकता है

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


जिस मंदाकिनी (galaxy) में सौर-मंडल है उसका नाम -


A) एन्ड्रोमिडा है
B) आकाश-गंगा है
C) रेडियों मंदाकिनी है
D) मैजैलेनिया मंदाकिनी है

View Answer

Related Questions - 2


तालाब में ऊपरी सतह पर जल, गर्म दिनों में भी ठंडा रहता है, क्योकि -


A) सतह का जल वाष्पित होता है और परिणामस्वरुप ठंडा है जाता है
B) जल की सतह द्वारा अवशोषित ऊष्मा तल की ओर संचरित हो जाती है
C) तली का जल ठंडा होता है और संवहन धाराओं से ऊपर आ जाता है
D) उपरोक्त जैसा कोई कारण नहीं है

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित धातुओ :

 

(i) प्लेटीनम

(ii) स्वर्ण

(iii) तांबा

(iv) सीसा

 

का उनके घनत्व के पढ़ते क्रम के व्यवस्था कीजिये -


A) 3, 4, 2, 1
B) 4, 3, 2, 1
C) 1, 2, 3, 4
D) 3, 4, 1, 2

View Answer

Related Questions - 4


कांच के फ्लास्क में भरे द्रव के द्रव्यमान को गर्म करने पर -


A) द्रव का घनत्व अपरिवर्तनीय रहेगा
B) द्रव का घनत्व बढ़ जाएगा
C) फ्लास्क में द्रव का तल तुरन्त ही बढ़ना शुरु कर देगा
D) फ्लास्क में द्रव का तल पहले कुछ गिरेगा तत्पश्चात् बढ़ना प्रारम्भ करेगा।

View Answer

Related Questions - 5


समुद्ध यूरेनियम निम्नलिखित में से किस समस्थानिक में समुद्ध किया जाता है -


A) यूरेनियम-233
B) यूरेनियम-235
C) यूरेनियम-238
D) यूरेनियम-239

View Answer