Question :
                              
A) वायु बहाव की दिशा में अचानक परिवर्तन
B) वायु उत्प्लावन
C) वायु द्वारा उत्पन्नन विक्षोभ
D) बर्नूली प्रमेय (Bernoulli’s theorem)
                                                              
Answer : D
                            
                        क्रिकेट की घूमती गेंद का वायु में इधर-उधर उछाल (दोलन, स्विंग) निम्नलिखित आधार के अनुसार स्पष्ट किया जा सकता है -
A) वायु बहाव की दिशा में अचानक परिवर्तन
B) वायु उत्प्लावन
C) वायु द्वारा उत्पन्नन विक्षोभ
D) बर्नूली प्रमेय (Bernoulli’s theorem)
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
माइक्रोफोन में ऊर्जा का परिवर्तन -
A) ध्वनि से यांत्रिक तत्पश्चात् विद्युत ऊर्जा में होता हैं
B) विद्युत से यांत्रिक तत्पश्चात् ध्वनि ऊर्जा में होता है
C) ध्वनि से यांत्रिक ऊर्जा में होता है
D) यांत्रिक से ध्वनि ऊर्जा में होता है
Related Questions - 2
ध्वनि का अधिकतम वेग -
A) निर्वात् में होता है
B) वायु में होता है
C) जल में होता है
D) इस्पात में होता है
Related Questions - 3
क्षितिज के नीचे वास्तव में डूब जाने के बाद भी सूर्य कुछ समय तक दिखाई देता रहता है। इसका कारण -
A) वायुमंडलीय अपवर्तन (refraction) है
B) प्रकाश का प्रकीर्णन (scattering) है
C) वर्ण-परिपेक्षण (dispersion) है
D) दृष्टि (दृश्य) का बना रहता है
Related Questions - 4
इन्द्रधनुष का बनना वायुमंडल में वर्तमान जल की बूंदों द्वारा प्रकाश का -
A) परिक्षेपण है
B) प्रकीर्णन है
C) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन है
D) परिक्षेपण व पूर्ण आन्तरिक परावर्तन दोनों ही हैं
Related Questions - 5
एक समान गति से घूर्णित शाप्ट में धागे से एक गेंद बंधी है। शाफ्ट के अचानक रुकने पर धागा शाप्ट पर लिपटने लगता है और गेंद का कोणीय वेग _____________.
A) बढ़ जायेगा
B) घट जायेगा
C) स्थिर रहेगा
D) शून्य हो जायेगा
 
    