Question :
A) विद्युत् ऊर्जा संग्रहित होती है
B) दाब ऊर्जा संग्राहित होती है
C) गतिज ऊर्जा संग्राहित होती है
D) स्थितिज ऊर्जा संग्राहित होती है
Answer : D
घड़ी में चाभी भरने की प्रक्रिया में घड़ी में -
A) विद्युत् ऊर्जा संग्रहित होती है
B) दाब ऊर्जा संग्राहित होती है
C) गतिज ऊर्जा संग्राहित होती है
D) स्थितिज ऊर्जा संग्राहित होती है
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
एक स्थिर न्यूक्लियस में प्रोट्रॉनों के मध्य परस्पर स्थिर वैधुत बल -
A) उनके बीच नाभिकीय बल के बराबर होता है
B) नाभिकीय बल की अपेक्षा अधिक प्रबल होता है
C) नाभिकीय बल की अपेक्षा निर्बल होता है
D) होता ही नहीं है
Related Questions - 2
विद्युत मोटर में उसके प्रारम्भन के उपरान्त मोटर की गति के सामान्य हो जाने पर इसमें प्रवाहित धारा, प्रारम्भन धारा -
A) के लगभग बराबर होती है
B) के ठीक बराबर होती है
C) से अधिक होती है
D) से कम होती है
Related Questions - 3
परिदर्शी में होने वाली प्रकश की परिघटना-
(i) परावर्तन है
(ii) प्रकीर्णन है
(iii) अपवर्तन है
(iv) विवर्तन है
A) (i) व (ii)
B) (i) व (iii)
C) (i), (ii) व (iii)
D) सभी चारों
Related Questions - 4
एक जल भरे बीकर में बर्फ का एक टुकड़ा तैर रहा है, बर्फ के पिघलने पर बीकर में जल का तल -
A) ऊपर उठ जाता
B) नीचे गिर जाता
C) पूर्ववत् बना रहेगा
D) पहले ऊपर उठेगा तत्पश्चात् नीचे गिर जाएगा
Related Questions - 5
एक पावर सॉकेट पर कई विदुयुत उपकरणों को नहीं लगाना चाहिए क्योंकि -
A) उपकरण खराब हो सकते हैं
B) अतितापन के कारण बिजली की वायरिंग खराब हो सकती है
C) उपकरणों को उनकी अंकित या आपूर्तित वोल्टता पूरी नहीं मिल पाएगी
D) उपकरणों को उपयुक्त विद्युत धाराएं नहीं मिल पाएगी।