Question :
A) कागज व गिलास के मध्य घर्षण की कमी दर्शाती है।
B) न्यूटन के तृतीय नियम को दर्शाती है।
C) जड़त्व के गुण को दर्शाती है।
D) त्वरण को दर्शाती है।
Answer : C
जल से भरे गिलास के नीचे दबे कागज को शीघ्रता से गिलास के नीचे से जल को छिड़काए बिना ही खींचा जा सकता है। ये परिघटना-
A) कागज व गिलास के मध्य घर्षण की कमी दर्शाती है।
B) न्यूटन के तृतीय नियम को दर्शाती है।
C) जड़त्व के गुण को दर्शाती है।
D) त्वरण को दर्शाती है।
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
किसी वस्तु का वास्तविक प्रतिबिम्ब प्राप्त करने हेतु आवश्यक दर्पण कौन-सा होगा ?
A) समतल दर्पण
B) अवतल दर्पण
C) उत्तल दर्पण
D) कोई भी दर्पण वास्तिविक प्रतिबिम्ब नहीं बना सकता
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा कण-प्रतिकण है ?
A) प्रोट्रॉन, न्यूट्रॉन
B) फोट्रॉन, इलेक्ट्रॉन
C) इलेक्ट्रॉन, पाजिट्रॉन
D) न्यूट्रियो, न्यूट्रॉन
Related Questions - 3
परमाणु में नाभिक परिवर्तनों के फलस्वरुप तरंग/किरणें कौन-सी हैं ?
A) अवरक्त किरणें
B) प्रकाश तरंगें
C) X- किरणें
D) Y- किरणें
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से किससे ऊर्जा सीधे ही प्राप्त होती है ?
A) सूर्य
B) समुंद्र
C) अंतरिक्ष
D) वायुमंडल
Related Questions - 5
तीन प्राथमिक वर्ण -
A) नीला, हरा व लाल हैं
B) नीला, पीला व लाल हैं
C) पीला, नारंगी व लाल हैं
D) बैंगनी, जामुनी व नीला हैं