Question :
A) मछलियां नियततापी (warm-blooded) जीव हैं
B) मछलियां बर्फ में शीत-निष्क्रिय (hibernate) हो जाती है
C) झील की तली पर जल नहीं जम पाता है
D) बर्फ ऊष्मा का उत्तम चालक है
Answer : C
बर्फ जमी झील के अन्दर मछलियां जीवित रहती हैं क्योंकि -
A) मछलियां नियततापी (warm-blooded) जीव हैं
B) मछलियां बर्फ में शीत-निष्क्रिय (hibernate) हो जाती है
C) झील की तली पर जल नहीं जम पाता है
D) बर्फ ऊष्मा का उत्तम चालक है
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
फ्यूज के बार-बार फुंक जाने पर इसे -
A) पतले फ्यूज तार से बदल देना चाहिए
B) मोटे तांबे के तार से बदल देना चाहिए
C) कागज की क्लिप से बदल देना चाहिए
D) बिजली के मिस्त्री को बुला कर ठीक करना चाहिए
Related Questions - 2
सूर्य में ऊर्जा के जनन की प्रक्रिया -
A) यूरेनियम का विखंडन है
B) हीलियम का संलयन है
C) हाइड्रोजन का संलयन है
D) उपरोक्त सभी प्रक्रियाओं का संयोजन है
Related Questions - 3
बैरोमीटर को -
(i) वायुमंडलीय दाब मापन हेतु प्रयुक्त किया जाता है
(ii) ऊंचाई ज्ञात करने हेतु प्रयुक्त किया जाता है
(iii) द्रवों के घनत्व ज्ञात करने हेतु प्रयुक्त किया जाता है
(iv) मौसम के पूर्वानुमान हेतु प्रयुक्त किया जाता है
A) केवल (i) कार्य
B) (i), (ii) व (iv) कार्य
C) (i) व (iv) कार्य
D) सभी चारों कार्य
Related Questions - 4
किसी पिंड का द्रव्यमान उसके अपने भार से भिन्न होता है, क्योंकि
A) द्रव्यमान एक चर राशि है जबकि भार स्थिर राशि है।
B) भिन्न-भिन्न स्थानों पर द्रव्यमान में बहुत कम और भार में अधिक परिवर्तन होता है।
C) विषुवत रेखा से ध्रुवों पर जाने से द्रव्यमान स्थिर रहता है और भार में वृद्धि होती है।
D) पदार्थ की मात्रा का मापक द्रव्यमान है किन्तु भार एक बल है।
Related Questions - 5
वर्षा के रुकने के उपरान्त, इन्द्रधनुष -
A) सूर्य की ओर दिखाई पड़ता है
B) सूर्य के विपरीत दिशा में दिखाई पड़ता है
C) सूर्य की स्थिति पर आधारित न होकर किसी भी दिशा में दिखाई पड़ता है
D) सूर्य न भी हो तब भी दिखाई पड़ता है