Question :

बर्फ जमी झील के अन्दर मछलियां जीवित रहती हैं क्योंकि -


A) मछलियां नियततापी (warm-blooded) जीव हैं
B) मछलियां बर्फ में शीत-निष्क्रिय (hibernate) हो जाती है
C) झील की तली पर जल नहीं जम पाता है
D) बर्फ ऊष्मा का उत्तम चालक है

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


एक समान गति से घूर्णित शाप्ट में धागे से एक गेंद बंधी है। शाफ्ट के अचानक रुकने पर धागा शाप्ट पर लिपटने लगता है  और गेंद का कोणीय वेग _____________.


A) बढ़ जायेगा
B) घट जायेगा
C) स्थिर रहेगा
D) शून्य हो जायेगा

View Answer

Related Questions - 2


धातु के एक गुटके को गरही झील में गिराने पर जैसे-जैसे वह गहरा डूबता जाता है उस पर उत्प्लाव-बल (buoyant force) -


A) बढ़ता है
B) घटता है
C) एक विशेष गहराई पर समाप्त हो जाता है
D) स्थिर रहता है

View Answer

Related Questions - 3


अत्यधिक ऊंचाई पर उड़ रहे वायुयान के अन्दर,


A) दाब बाह्रा-दाब के समान ही होता है
B) वायु पम्पों की सहायता से सामान्य दाब बनाए रखा जाता है
C) बाहर की अपेक्षा कम दाब होता है
D) सामान्य आर्द्रता तथा आंशिक निर्वात बनाए रखा जाता है

View Answer

Related Questions - 4


इन्द्रधनुष का बनना वायुमंडल में वर्तमान जल की बूंदों द्वारा प्रकाश का -


A) परिक्षेपण है
B) प्रकीर्णन है
C) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन है
D) परिक्षेपण व पूर्ण आन्तरिक परावर्तन दोनों ही हैं

View Answer

Related Questions - 5


डी◦ सी◦ की आपेक्षा ए◦ सी◦ के लाभ यह है कि -


A) इसमें अपेक्षाकृत अधिक ऊर्जा होती है
B) इसमें वोल्टता के उतार-चढ़ाव नहीं होते
C) इसकी जनन (उत्पादन) लागत कम आती है
D) यह कम ऊर्जा हानि के साथ लम्बी दूरी तक (संचरित) की जा सकती है

View Answer