Question :

रेल पटरियों के नीचे चौड़े लकड़ी के पटरे (स्लीपर) इसलिए बिछाए जाते हैं जिससे -


A) वे झटकों को अवशोषित कर सकें
B) फिश प्लेटों (जोड़ पट्टियों) को समुचित प्रकार से जकड़ सकें
C) लोहे की पटरियों को समान्तर बनाए रखें
D) रेलगाड़ी के कारण उत्पन्न दाब घटा सकें

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


किसी पिंड का द्रव्यमान उसके अपने भार से भिन्न होता है, क्योंकि


A) द्रव्यमान एक चर राशि है जबकि भार स्थिर राशि है।
B) भिन्न-भिन्न स्थानों पर द्रव्यमान में बहुत कम और भार में अधिक परिवर्तन होता है।
C) विषुवत रेखा से ध्रुवों पर जाने से द्रव्यमान स्थिर रहता है और भार में वृद्धि होती है।
D) पदार्थ की मात्रा का मापक द्रव्यमान है किन्तु भार एक बल है।

View Answer

Related Questions - 2


धागे के एक सिरे पर बंधे पत्थर के टुकड़े को, धागे के दूसरे सिरे को हाथ में पकड़कर, वृत्ताकर घुमाया जाता है। अगर धागे की लम्बाई व टुकड़े के वेग दोनों को दो गुना करने पर धागे का तनाव पहले की अपेक्षा –


A) दो गुना हो जाएगा
B) चार गुना हो जाएगा
C) आधा रह जाएगा
D) अपरिवर्तित रहेगा

View Answer

Related Questions - 3


किसी वस्तु का वास्तविक प्रतिबिम्ब प्राप्त करने हेतु आवश्यक दर्पण कौन-सा होगा ?


A) समतल दर्पण
B) अवतल दर्पण
C) उत्तल दर्पण
D) कोई भी दर्पण वास्तिविक प्रतिबिम्ब नहीं बना सकता

View Answer

Related Questions - 4


दो प्रोटॉनों (धन आवेशित कर्णों) के मध्य बल -


A) सदैव प्रतिकर्षण बल होता है
B) सदैव आकर्षण बल होता है
C) इनमें मध्य अन्तराल अनुसार आकर्षण या प्रतिकर्षण बल होता है
D) सदैव शून्य बल होता है

View Answer

Related Questions - 5


लाउडस्पीकर में ऊर्जा का परिवर्तन -


A) ध्वनि से यांत्रिक तत्पश्चात् विद्युत ऊर्जा में होता हैं
B) विद्युत से यांत्रिक तत्पश्चात् ध्वनि ऊर्जा में होता है
C) ध्वनि से विद्युत तत्पश्चात् ध्वनि ऊर्जा में होता है
D) यांत्रिक से ध्वनि ऊर्जा में होता है

View Answer