Question :

किसी पिंड का द्रव्यमान उसके अपने भार से भिन्न होता है, क्योंकि


A) द्रव्यमान एक चर राशि है जबकि भार स्थिर राशि है।
B) भिन्न-भिन्न स्थानों पर द्रव्यमान में बहुत कम और भार में अधिक परिवर्तन होता है।
C) विषुवत रेखा से ध्रुवों पर जाने से द्रव्यमान स्थिर रहता है और भार में वृद्धि होती है।
D) पदार्थ की मात्रा का मापक द्रव्यमान है किन्तु भार एक बल है।

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


‘क्रांति वृत्त’ (Ecliptic) शब्द का प्रयोग -


A) सूर्य के चारों ओर पृथ्वी के पथ के लिए करते हैं
B) ग्रस्त सूर्य के लिय करते हैं
C) ग्रस्त चन्द्रमा के लिए करते हैं
D) वर्ष भर के दौरान आकाश में सूर्य के पथ के लिए करते हैं

View Answer

Related Questions - 2


लिफ्ट में व्यक्ति का भार तब अधिक हो जाता है, जबकि लिफ्ट-


A) एक समान वेग से ऊपर जा रही हो।
B) एक समान वेग से नीचे जा रही हो।
C) ऊपर की ओर त्वरण से गमन करे।
D) नीचे की ओर त्वरण से गमन करे।

View Answer

Related Questions - 3


वायुमंडल की वह परत रेडियो-तरंगों को पृथ्वी पर वापस परावर्तित करती है उसे कहते हैं -


A) समतापमंडल (stratosphere)
B) क्षोभ सीमा (tropopause)
C) आयनमंडल (ionosphere)
D) क्षोभमंडल (troposphere)

View Answer

Related Questions - 4


प्रतिध्वनि मूल ध्वनि से अलग तब सुनाई पड़ती है जबकि ध्वनि –स्रोत व परावर्तन सतह के मध्य न्यूनतम अन्तराल -


A) 10 मीटर हो
B) 17 मीटर हो
C) 34 मीटर हो
D) 100 मीटर हो

View Answer

Related Questions - 5


बर्फ जमी झील के अन्दर मछलियां जीवित रहती हैं क्योंकि -


A) मछलियां नियततापी (warm-blooded) जीव हैं
B) मछलियां बर्फ में शीत-निष्क्रिय (hibernate) हो जाती है
C) झील की तली पर जल नहीं जम पाता है
D) बर्फ ऊष्मा का उत्तम चालक है

View Answer