Question :
A) द्रव्यमान एक चर राशि है जबकि भार स्थिर राशि है।
B) भिन्न-भिन्न स्थानों पर द्रव्यमान में बहुत कम और भार में अधिक परिवर्तन होता है।
C) विषुवत रेखा से ध्रुवों पर जाने से द्रव्यमान स्थिर रहता है और भार में वृद्धि होती है।
D) पदार्थ की मात्रा का मापक द्रव्यमान है किन्तु भार एक बल है।
Answer : D
किसी पिंड का द्रव्यमान उसके अपने भार से भिन्न होता है, क्योंकि
A) द्रव्यमान एक चर राशि है जबकि भार स्थिर राशि है।
B) भिन्न-भिन्न स्थानों पर द्रव्यमान में बहुत कम और भार में अधिक परिवर्तन होता है।
C) विषुवत रेखा से ध्रुवों पर जाने से द्रव्यमान स्थिर रहता है और भार में वृद्धि होती है।
D) पदार्थ की मात्रा का मापक द्रव्यमान है किन्तु भार एक बल है।
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
एक साधारण फ्लुओरेसेंट (प्रतिदीप्ति) टयूब में -
A) सोडियम वाष्प भरी होती है
B) निम्न दाब पर आर्गन भरी होती है
C) निम्न दाब पर पारा वाष्प भरी होती है
D) पारा-ऑक्साइड और निऑन भरा होता है
Related Questions - 2
माइक्रोफोन में ऊर्जा का परिवर्तन -
A) ध्वनि से यांत्रिक तत्पश्चात् विद्युत ऊर्जा में होता हैं
B) विद्युत से यांत्रिक तत्पश्चात् ध्वनि ऊर्जा में होता है
C) ध्वनि से यांत्रिक ऊर्जा में होता है
D) यांत्रिक से ध्वनि ऊर्जा में होता है
Related Questions - 3
पुरुषों की अपेक्षा स्त्रियों के स्वर के तीक्ष्ण होने के कारण उसकी -
A) उच्च आवृति है
B) उच्च आयाम है
C) निम्न आवृति है
D) कमजोर वाक्-तन्तु (vocal cord) हैं
Related Questions - 4
सूर्य के अलावा पृथ्वी के निकटतम तारे से प्रकाश को पृथ्वी तक आने में लगने वाला समय -
A) 4.2 सेकंड
B) 42 संकंड
C) 4.2 वर्ष
D) 42 वर्ष
Related Questions - 5
यदि आप समतल दर्पण की ओर 10 सेमी./सेकंड के वेग से जा रहे हों तो आपका प्रतिबिम्ब आप की ओर किस वेग से आएगा ?
A) 5 सेमी./से.
B) 10 सेमी./से.
C) 20 सेमी./से.
D) सूचना अपर्याप्त