Question :
A) आयाम से है
B) आवृत्ति से है
C) गुणवत्ता से है
D) वेग से है
Answer : B
वर्ण (रंग) का संबंध -
A) आयाम से है
B) आवृत्ति से है
C) गुणवत्ता से है
D) वेग से है
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
किसी वस्तु का वास्तविक प्रतिबिम्ब प्राप्त करने हेतु आवश्यक दर्पण कौन-सा होगा ?
A) समतल दर्पण
B) अवतल दर्पण
C) उत्तल दर्पण
D) कोई भी दर्पण वास्तिविक प्रतिबिम्ब नहीं बना सकता
Related Questions - 2
आंख की पुतली -
A) कम दूरी की दृष्टि (vision) के लिए स्वतः समायोजित (adjust) हो जाती है
B) वर्ण अनुसार स्वतः समायोजित हो जाता है
C) प्रकाश की तीव्रता अनुसार स्वतः समायोजित हो जाता है
D) दृश्य के आकार के अनुसार स्वतः समायोजित हो जाता है
Related Questions - 3
जल में आंशिक रुप से तिरछी डूबी पेंसिल का डूबा भाग -
A) तली की ओर मुड़ा हुआ प्रतीत होता है
B) जल की सतह की ओर मुड़ा प्रतीत होता है
C) टेढ़ा-मेढ़ा मुड़ा प्रतीत होता है
D) नीचे की ओर वक्र दिखाई पड़ता है
Related Questions - 4
प्रतिध्वनि मूल ध्वनि से अलग तब सुनाई पड़ती है जबकि ध्वनि –स्रोत व परावर्तन सतह के मध्य न्यूनतम अन्तराल -
A) 10 मीटर हो
B) 17 मीटर हो
C) 34 मीटर हो
D) 100 मीटर हो
Related Questions - 5
एक गेंद B1 क्षैतिज रुप से फेंकी जाती है तथा दूसरी गेंद B2 मात्र उतनी की ऊंचाई से छोड़ी जाती ताकि अनुदैर्घ्यः गिरे। यह देखा गया कि -
A) पहले B1 भूमि पर पहुंचती है
B) पहले B2 भूमि पर पहुंचती है
C) दूसरी गेंद की तुलना में B1 भूमि पर पहुंचने में दो गुना समय लेती है
D) B1 व B2 दोनों ही एक साथ भूमि पर पहुंचती है