Question :

वर्ण (रंग) का संबंध -


A) आयाम से है
B) आवृत्ति से है
C) गुणवत्ता से है
D) वेग से है

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


फोटोग्राफी कैमरे की f- संख्या -


A) द्वारक (aperture) के व्यास को दर्शाती है
B) द्वारक व्यास के विलोम को दर्शाती है
C) लेंस की फोकल दूरी व द्वारक के व्यास के अनुपात को दर्शाती है
D) लेंस की फोकल दूरी व द्वारक के व्यास के गुणनफल को दर्शाती है

View Answer

Related Questions - 2


वस्तुओं की त्रि-आयामी प्रतिबिम्बों (three dimensional images)के अभिलेखन की तकनीक -


A) श्रव्यता आलेखन (audiography) कहलाती है
B) कोशक्रमानुलेखन (lexicography) कहलाती है
C) होलोग्राफी कहलाती है
D) फोटोग्राफी कहलाती है

View Answer

Related Questions - 3


बैरोमीटर को -

 

(i) वायुमंडलीय दाब मापन हेतु प्रयुक्त किया जाता है

(ii) ऊंचाई ज्ञात करने हेतु प्रयुक्त किया जाता है

(iii) द्रवों के घनत्व ज्ञात करने हेतु प्रयुक्त किया जाता है

(iv) मौसम के पूर्वानुमान हेतु प्रयुक्त किया जाता है


A) केवल (i) कार्य
B) (i), (ii) व (iv) कार्य
C) (i) व (iv) कार्य
D) सभी चारों कार्य

View Answer

Related Questions - 4


किसी पिंड का द्रव्यमान उसके अपने भार से भिन्न होता है, क्योंकि


A) द्रव्यमान एक चर राशि है जबकि भार स्थिर राशि है।
B) भिन्न-भिन्न स्थानों पर द्रव्यमान में बहुत कम और भार में अधिक परिवर्तन होता है।
C) विषुवत रेखा से ध्रुवों पर जाने से द्रव्यमान स्थिर रहता है और भार में वृद्धि होती है।
D) पदार्थ की मात्रा का मापक द्रव्यमान है किन्तु भार एक बल है।

View Answer

Related Questions - 5


अन्तरिक्ष यान के उच्च परिक्रमा कक्ष से निम्न कक्ष में आने पर उसका वेग -


A) अपरिवर्तनीय रहता है
B) कम हो जाता है
C) बढ़ जाता है
D) अपूर्वानुमेय रुप से परिवर्तित हो जाता है

View Answer