Question :

प्रतिध्वनि मूल ध्वनि से अलग तब सुनाई पड़ती है जबकि ध्वनि –स्रोत व परावर्तन सतह के मध्य न्यूनतम अन्तराल -


A) 10 मीटर हो
B) 17 मीटर हो
C) 34 मीटर हो
D) 100 मीटर हो

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


एक भारी नाभिक (न्यूक्लियम) के तात्क्षणिक विघटन की परिघटना -


A) विघटनाभिका (radioactivity) कहलाती है
B) नाभिक विखंडन कहलाती है
C) नाभिक संलयन कहलाती है
D) अंतः स्कोट (implosion) कहलाती है

View Answer

Related Questions - 2


वर्ण (रंग) का संबंध -


A) आयाम से है
B) आवृत्ति से है
C) गुणवत्ता से है
D) वेग से है

View Answer

Related Questions - 3


यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तन करने वाली युक्ति कहलाती है -


A) विद्युत् सेल
B) ट्रान्सफार्मर
C) डायनेमो
D) विद्युत् मोटर

View Answer

Related Questions - 4


लेजर के अनुप्रयोगों में से एक अनुप्रयोग नहीं है-

 

(i) होलोग्राफी

(ii) चिकित्सीय

(ii) शल्य क्रिया

(iv) नियंत्रित ताप-नाभिकीय अभिक्रियाएं

 

नीचे दिए गए संकेतों से सही उत्तर चुनिए

 


A) (i), (ii) ,(iii) व (iv)
B) (iv)
C) केवल (i) व (iii)
D) (i), (ii) व (iii)

View Answer

Related Questions - 5


वृद्धावस्था में लिखने व पढ़ने हेतु चश्मा लगाना पड़ता है क्योंकि -


A) नेत्र लेंस कमजोर हो जाते हैं
B) नेत्र की समायोजन क्षमता में कमी आ जाती है
C) नेत्र-गोलक (eye ball) कुछ छोटा हो जाता है
D) नेत्र के लेंसों की आवर्धन-क्षमता में कमी आ जाती है

View Answer