Question :

अत्यधिक ऊंचाई पर उड़ रहे वायुयान के अन्दर,


A) दाब बाह्रा-दाब के समान ही होता है
B) वायु पम्पों की सहायता से सामान्य दाब बनाए रखा जाता है
C) बाहर की अपेक्षा कम दाब होता है
D) सामान्य आर्द्रता तथा आंशिक निर्वात बनाए रखा जाता है

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


समुद्ध यूरेनियम निम्नलिखित में से किस समस्थानिक में समुद्ध किया जाता है -


A) यूरेनियम-233
B) यूरेनियम-235
C) यूरेनियम-238
D) यूरेनियम-239

View Answer

Related Questions - 2


किसी पिंड को पृथ्वी से चन्द्रमा पर ले जाने पर -


A) उसका द्रव्यमान भिन्न होगा किन्तु भार वही रहेगा।
B) उसका द्रव्यमान व भार दोनों भिन्न हो जाएंगे।
C) उसका द्रव्यमान वही रहेगा किन्तु भार भिन्न हो जाएगा।
D) उसका द्रव्यमान व भार दोनों पूर्ववत् रहेंगे।

View Answer

Related Questions - 3


एक पावर सॉकेट पर कई विदुयुत उपकरणों को नहीं लगाना चाहिए क्योंकि -


A) उपकरण खराब हो सकते हैं
B) अतितापन के कारण बिजली की वायरिंग खराब हो सकती है
C) उपकरणों को उनकी अंकित या आपूर्तित वोल्टता पूरी नहीं मिल पाएगी
D) उपकरणों को उपयुक्त विद्युत धाराएं नहीं मिल पाएगी।

View Answer

Related Questions - 4


समतल दर्पण द्वारा बनी प्रतिबिम्ब -


A) वास्तविक होता है
B) आभासी होता है
C) पटल पर बन सकता है
D) वस्तु से जरा सा छोटा बनता है

View Answer

Related Questions - 5


अन्तरिक्ष यान के उच्च परिक्रमा कक्ष से निम्न कक्ष में आने पर उसका वेग -


A) अपरिवर्तनीय रहता है
B) कम हो जाता है
C) बढ़ जाता है
D) अपूर्वानुमेय रुप से परिवर्तित हो जाता है

View Answer