Question :

निम्नलिखितों में से कौन विद्तुय धारा के चुम्बकीय-प्रभाव पर आधारित नहीं है ?


A) विद्युत् पंखा
B) टेलिफोन रिसीवर
C) कार्बन माइक्रोफोन
D) डायनेमो

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


निम्नलिखित द्रवों में से ऊष्मा का सबसे अच्छा चालक है - 


A) जल
B) पारा
C) ईथर
D) ऐल्कोहल

View Answer

Related Questions - 2


एक पुलिस की गाड़ी सायरन बजाती हुई किसी प्रेक्षक से दूर जा रही है तो सायरन के सामान्य तरत्व (तीक्ष्णता) के सापेक्ष उसकी ध्वनि का तारत्व -


A) कम होगा
B) एक समान होगा
C) अधिक होगा
D) गाड़ी की गतिअनुसार कम या अधिक होगा

View Answer

Related Questions - 3


एक गोल पीपे (बैरल) को खींच कर ले जाने की अपेक्षा लुढ़काना सुगम होता है क्योंकि - 


A) खींचने पर पीपे का संपूर्ण भार कार्यरत होता है।
B) सर्पी-घर्षण (sliding friction) की तुलना में लोटनिक घर्षण (rolling friction) कम होता हैं।
C) खींचते समय पीपे की सतह का अधिक क्षेत्रफल सड़क के संपर्क में आता है।
D) उपरोक्त के अलावा कई अन्य कारण हैं

View Answer

Related Questions - 4


जिस मंदाकिनी (galaxy) में सौर-मंडल है उसका नाम -


A) एन्ड्रोमिडा है
B) आकाश-गंगा है
C) रेडियों मंदाकिनी है
D) मैजैलेनिया मंदाकिनी है

View Answer

Related Questions - 5


ध्वनि का तारत्व (pitch) या (तीक्ष्णता shrillness) का निर्धारण ध्वनि -


A) के वेग से होता है
B) के आयम (amplitude) से ज्ञात होता है
C) की आवृति से होता है
D) की प्रबलता (loudness) से होता है

View Answer