Question :

बैरोमीटर को -

 

(i) वायुमंडलीय दाब मापन हेतु प्रयुक्त किया जाता है

(ii) ऊंचाई ज्ञात करने हेतु प्रयुक्त किया जाता है

(iii) द्रवों के घनत्व ज्ञात करने हेतु प्रयुक्त किया जाता है

(iv) मौसम के पूर्वानुमान हेतु प्रयुक्त किया जाता है


A) केवल (i) कार्य
B) (i), (ii) व (iv) कार्य
C) (i) व (iv) कार्य
D) सभी चारों कार्य

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


हाइड्रोजन गैस भरा गुब्बारा -


A) सदैव हवा में ऊपर उठता है
B) हवा में केवल तब ही ऊपर उठता है जब उसका कुल भार विस्थापित वायु के भार से बहुत कम हो
C) हवा में केवल तब ही ऊपर उठता है जब उसका कुल भार विस्थापित वायु के भार के बराबर हो
D) हवा में कभी नहीं उठ सकता है

View Answer

Related Questions - 2


क्या होता है जब जल को 8˚C से  0˚C तक किया जाए ?


A) जल का आयतन समान रुप से कम होकर , 0˚C तक ठंडा हो जाता है
B) जल का घनत्व समान रुप से बढ़कर 0˚C पर अधिकतम हो जाता है
C) जल का आयतन 4˚C तक कम होता है और तब बढ़ता है
D) जल का घनत्व 4˚C तक कम होता है और तब बढ़ता है

View Answer

Related Questions - 3


ध्वनि का अधिकतम वेग -


A) निर्वात् में होता है
B) वायु में होता है
C) जल में होता है
D) इस्पात में होता है

View Answer

Related Questions - 4


किसी झील की बर्फ जमी सतह का ताप - 15˚ C हो तो इसके ठीक नीचे झील में जल (बर्फ के संपर्क की जल सतह) का ताप क्या होगा ?


A) 0˚ C
B) 4˚ C
C) -15˚ C
D) -7.5˚ C

View Answer

Related Questions - 5


भूमि से टकराकर फुटबाल (गेंद) ऊपर उछलती है क्योंकि -


A) यह रबड़ की बनी होती है
B) यह खोखली होती है
C) यह हल्की होने के कारण वायु- प्रतिरोध को दूर करने में समर्थ होती है
D) ऐसा उसके अपने प्रत्यास्थ गुण के कारण होता है

View Answer