Question :

बैरोमीटर को -

 

(i) वायुमंडलीय दाब मापन हेतु प्रयुक्त किया जाता है

(ii) ऊंचाई ज्ञात करने हेतु प्रयुक्त किया जाता है

(iii) द्रवों के घनत्व ज्ञात करने हेतु प्रयुक्त किया जाता है

(iv) मौसम के पूर्वानुमान हेतु प्रयुक्त किया जाता है


A) केवल (i) कार्य
B) (i), (ii) व (iv) कार्य
C) (i) व (iv) कार्य
D) सभी चारों कार्य

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


विद्युत परिपथ में संधारित्र (capacitor, condenser)का प्रयोग -


A) वोल्टता के अपचयन (step down) हेतु करते हैं
B) वोल्टता के उच्चयन (step up) हेतु करते हैं
C) विद्युत आवेश के संग्रहण हेतु करते हैं
D) विद्युत आवेश उत्पन्न करने हेतु करते हैं

View Answer

Related Questions - 2


वर्षा के रुकने के उपरान्त, इन्द्रधनुष -


A) सूर्य की ओर दिखाई पड़ता है
B) सूर्य के विपरीत दिशा में दिखाई पड़ता है
C) सूर्य की स्थिति पर आधारित न होकर किसी भी दिशा में दिखाई पड़ता है
D) सूर्य न भी हो तब भी दिखाई पड़ता है

View Answer

Related Questions - 3


वायुमंडलीय दाब को मापने के लिए आवश्यक यंत्र -


A) द्रव-घनत्व मापी
B) बैरोमापी
C) आर्द्रतामापी
D) ऊंचाई मापी

View Answer

Related Questions - 4


मिट्टी के बने घड़े में भरा जल ठंडा हो जाता है क्योकि -


A) मिट्टी के घड़े की ऊष्मा धारिता अधिक होती है
B) मिट्टी का घड़ा ऊष्मा का अच्छा विकिरक है
C) घड़े के छिद्रों से जल बाहर आकर वाष्पित होता है
D) घड़ा जल की ऊष्मा को अपने में सोख लेता है

View Answer

Related Questions - 5


एक वायुयान धवन-पथ (run way) से 100 m/ s के वेग से उड़ान भरता है। यदि वायुयान अपने विश्रामस्थल से 10 m /s2 के एक समान त्वरण बढ़ता है । तो अपेक्षित वेग प्राप्त करने के लिए धावन – पथ की लम्बाई कितनी होनी चाहिए ?


A) 200 मीटर
B) 250 मीटर
C) 500 मीटर
D) 1000 मीटर

View Answer