Question :
A) उसका द्रव्यमान भिन्न होगा किन्तु भार वही रहेगा।
B) उसका द्रव्यमान व भार दोनों भिन्न हो जाएंगे।
C) उसका द्रव्यमान वही रहेगा किन्तु भार भिन्न हो जाएगा।
D) उसका द्रव्यमान व भार दोनों पूर्ववत् रहेंगे।
Answer : C
किसी पिंड को पृथ्वी से चन्द्रमा पर ले जाने पर -
A) उसका द्रव्यमान भिन्न होगा किन्तु भार वही रहेगा।
B) उसका द्रव्यमान व भार दोनों भिन्न हो जाएंगे।
C) उसका द्रव्यमान वही रहेगा किन्तु भार भिन्न हो जाएगा।
D) उसका द्रव्यमान व भार दोनों पूर्ववत् रहेंगे।
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
नेत्र का समायोजन -
A) नेत्र की पुतली के माप में परिवर्तन से होता है
B) परितारिका के संकुचन से होता है
C) रोमाक पेशियों (ciliary muscle) के द्वारा होता है
D) दृष्टि-पटल की अग्रगामी गति से होता है
Related Questions - 2
डॉक्टरों द्वारा रोगी व्यक्ति के पेट की आन्तरिक परीक्षा हेतु प्रयुक्त अंतर्दर्शी प्रकाश के -
A) परावर्तन पर निर्भर है
B) प्रकीर्णन पर निर्भर है
C) अपर्वतन पर निर्भर है
D) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन पर निर्भर है
Related Questions - 3
पृथ्वी पर सूर्य द्वारा गुरुत्वाकर्षण बल -
A) सूर्य पर पृथ्वी द्वारा गुरुत्वाकर्षण बल की अपेक्षा कम होता है
B) सूर्य पर पृथ्वी द्वारा गुरुत्वाकर्षण बल के बराबर होता है
C) सूर्य पर पृथ्वी द्वारा गुरुत्वाकर्षण बल की अपेक्षा अधिक होता है
D) वर्षभर एकसमान रहता है
Related Questions - 4
प्रकाश-विद्युत् सेल -
A) विद्युत् ऊर्जा को प्रकार ऊर्जा में परिवर्तित करता है
B) ऊष्मा ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में परिवर्तित करता है
C) प्रकाश ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित करता है
D) प्रकाश ऊर्जा को विद्युत् में परिवर्तित करता है
Related Questions - 5
वायुमंडलीय दाब को मापने के लिए आवश्यक यंत्र -
A) द्रव-घनत्व मापी
B) बैरोमापी
C) आर्द्रतामापी
D) ऊंचाई मापी