Question :

किसी पिंड को पृथ्वी से चन्द्रमा पर ले जाने पर -


A) उसका द्रव्यमान भिन्न होगा किन्तु भार वही रहेगा।
B) उसका द्रव्यमान व भार दोनों भिन्न हो जाएंगे।
C) उसका द्रव्यमान वही रहेगा किन्तु भार भिन्न हो जाएगा।
D) उसका द्रव्यमान व भार दोनों पूर्ववत् रहेंगे।

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


दो प्रोटॉनों (धन आवेशित कर्णों) के मध्य बल -


A) सदैव प्रतिकर्षण बल होता है
B) सदैव आकर्षण बल होता है
C) इनमें मध्य अन्तराल अनुसार आकर्षण या प्रतिकर्षण बल होता है
D) सदैव शून्य बल होता है

View Answer

Related Questions - 2


एक पुलिस की गाड़ी सायरन बजाती हुई किसी प्रेक्षक से दूर जा रही है तो सायरन के सामान्य तरत्व (तीक्ष्णता) के सापेक्ष उसकी ध्वनि का तारत्व -


A) कम होगा
B) एक समान होगा
C) अधिक होगा
D) गाड़ी की गतिअनुसार कम या अधिक होगा

View Answer

Related Questions - 3


डी◦ सी◦ की आपेक्षा ए◦ सी◦ के लाभ यह है कि -


A) इसमें अपेक्षाकृत अधिक ऊर्जा होती है
B) इसमें वोल्टता के उतार-चढ़ाव नहीं होते
C) इसकी जनन (उत्पादन) लागत कम आती है
D) यह कम ऊर्जा हानि के साथ लम्बी दूरी तक (संचरित) की जा सकती है

View Answer

Related Questions - 4


जिस मंदाकिनी (galaxy) में सौर-मंडल है उसका नाम -


A) एन्ड्रोमिडा है
B) आकाश-गंगा है
C) रेडियों मंदाकिनी है
D) मैजैलेनिया मंदाकिनी है

View Answer

Related Questions - 5


घड़ी में चाभी भरने की प्रक्रिया में घड़ी में -


A) विद्युत् ऊर्जा संग्रहित होती है
B) दाब ऊर्जा संग्राहित होती है
C) गतिज ऊर्जा संग्राहित होती है
D) स्थितिज ऊर्जा संग्राहित होती है

View Answer