Question :

किसी पिंड को पृथ्वी से चन्द्रमा पर ले जाने पर -


A) उसका द्रव्यमान भिन्न होगा किन्तु भार वही रहेगा।
B) उसका द्रव्यमान व भार दोनों भिन्न हो जाएंगे।
C) उसका द्रव्यमान वही रहेगा किन्तु भार भिन्न हो जाएगा।
D) उसका द्रव्यमान व भार दोनों पूर्ववत् रहेंगे।

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


नेत्र का समायोजन - 


A) नेत्र की पुतली के माप में परिवर्तन से होता है
B) परितारिका के संकुचन से होता है
C) रोमाक पेशियों (ciliary muscle) के द्वारा होता है
D) दृष्टि-पटल की अग्रगामी गति से होता है

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित द्रवों में से ऊष्मा का सबसे अच्छा चालक है - 


A) जल
B) पारा
C) ईथर
D) ऐल्कोहल

View Answer

Related Questions - 3


रेफ्रीजरेटर का प्रती प्रशीतित्र (फ्रीजर) उसमें सबसे ऊपर लगाया जाता है -


A) जिससे वह, रेफ्रीजरेटर में नीचे लगे तप्त संपीडित्र (compressor) से दूर रहे
B) क्योंकि ऐसा सुविधाजनक है
C) जिससे यह संवहन धारा (convection current) के समुचित प्रवाह से सारे भीतरी भाग को ठंडा कर सके
D) ऐसा करने का कोई विशेष प्रयोजन नहीं है

View Answer

Related Questions - 4


पृथ्वी पर सूर्य द्वारा गुरुत्वाकर्षण बल -


A) सूर्य पर पृथ्वी द्वारा गुरुत्वाकर्षण बल की अपेक्षा कम होता है
B) सूर्य पर पृथ्वी द्वारा गुरुत्वाकर्षण बल के बराबर होता है
C) सूर्य पर पृथ्वी द्वारा गुरुत्वाकर्षण बल की अपेक्षा अधिक होता है
D) वर्षभर एकसमान रहता है

View Answer

Related Questions - 5


टीवी के दृथ्य पटल पर सभीवर्ण (रंग) -


A) लाल, हरे व नीले वर्ण द्वारा बनते हैं
B) लाल, पीले, नारंगी व नीले वर्ण द्वारा बनते है
C) नीले, हरे व पीले वर्ण द्वारा बनते हैं
D) बैंगनी, जामुनी, नीले हरे, पीले, नारंगी व लाल वर्ण द्वारा बनते हैं

View Answer