Question :
A) उसका द्रव्यमान भिन्न होगा किन्तु भार वही रहेगा।
B) उसका द्रव्यमान व भार दोनों भिन्न हो जाएंगे।
C) उसका द्रव्यमान वही रहेगा किन्तु भार भिन्न हो जाएगा।
D) उसका द्रव्यमान व भार दोनों पूर्ववत् रहेंगे।
Answer : C
किसी पिंड को पृथ्वी से चन्द्रमा पर ले जाने पर -
A) उसका द्रव्यमान भिन्न होगा किन्तु भार वही रहेगा।
B) उसका द्रव्यमान व भार दोनों भिन्न हो जाएंगे।
C) उसका द्रव्यमान वही रहेगा किन्तु भार भिन्न हो जाएगा।
D) उसका द्रव्यमान व भार दोनों पूर्ववत् रहेंगे।
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
वस्तुओं की त्रि-आयामी प्रतिबिम्बों (three dimensional images)के अभिलेखन की तकनीक -
A) श्रव्यता आलेखन (audiography) कहलाती है
B) कोशक्रमानुलेखन (lexicography) कहलाती है
C) होलोग्राफी कहलाती है
D) फोटोग्राफी कहलाती है
Related Questions - 2
केप्लर ने खोज कर ज्ञात किया कि ग्रहों के परिक्रमा की कक्षाओं की आकृति -
A) अतिपरवलयिक
B) परवलयिक
C) दीर्घवृत्तीय
D) वृत्तीय
Related Questions - 3
प्रजनक रिएक्टर वह है जिसमें -
A) विखंडनीय पदार्थ की जितनी खपत होती है उत्पादन उससे अधिक होता है
B) विखंडनीय पदार्थ की बिल्कुल आवश्यकता न हो
C) केवल भारी जल का प्रयोग हो
D) उपरोक्त में से कुछ न हो
Related Questions - 4
फ्यूज के तार का पदार्थ -
A) उच्च प्रतिरोधकता का होना चाहिए तथा निम्न गलनांक का होना चाहिए
B) उच्च तन्यता का होना चाहिए
C) उच्च गलनांक का होना चाहिए
D) निम्न प्रतिरोधकता का होना चाहिए
Related Questions - 5
प्रतिध्वनि मूल ध्वनि से अलग तब सुनाई पड़ती है जबकि ध्वनि –स्रोत व परावर्तन सतह के मध्य न्यूनतम अन्तराल -
A) 10 मीटर हो
B) 17 मीटर हो
C) 34 मीटर हो
D) 100 मीटर हो