Question :

किसी पिंड को पृथ्वी से चन्द्रमा पर ले जाने पर -


A) उसका द्रव्यमान भिन्न होगा किन्तु भार वही रहेगा।
B) उसका द्रव्यमान व भार दोनों भिन्न हो जाएंगे।
C) उसका द्रव्यमान वही रहेगा किन्तु भार भिन्न हो जाएगा।
D) उसका द्रव्यमान व भार दोनों पूर्ववत् रहेंगे।

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


विद्युत मोटर में उसके प्रारम्भन के उपरान्त मोटर की गति के सामान्य हो जाने पर इसमें प्रवाहित धारा, प्रारम्भन धारा -


A) के लगभग बराबर होती है
B) के ठीक बराबर होती है
C) से अधिक होती है
D) से कम होती है

View Answer

Related Questions - 2


पूर्ण सूर्य ग्रहण में सूर्य का कौन-सा भाग दिखाई देता है ?


A) कोई भाग नहीं
B) किरीट (corona)
C) वर्णमंडल (chromosphere)
D) प्रकाश मंडल (photosphere)

View Answer

Related Questions - 3


माख-संख्या का संबंध - 


A) ध्वनि के वेग से है
B) जलयान के वेग से है
C) वायुयान के वेग से है
D) अंतरिक्ष यान के वेग से है

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन सौर-मंडल में नहीं है ?


A) क्षुद्र-ग्रह(asteroids)
B) धूमकेतू
C) ग्रह
D) निहारिकाएं(nebuale)

View Answer

Related Questions - 5


किसी पिंड का भार -


A) पृथ्वी पर सभी स्थानों पर एक समान होता है
B) ध्रुवों पर अधिकतम होता है
C) विषुवत रेखा पर अधिकतम होता है
D) मैदानों की अपेक्षा पहाड़ो पर अधिक होता है।

View Answer