Question :
A) परितारिका (iris) कहलाता है
B) लेंस कहलाता है
C) तारा (पुतली) कहलाता है
D) रोमाभ पेशियां (ciliary muscles)कहलाता है
Answer : C
मानव नेत्र का वह भाग जो फोटाग्राफी कैमरा के द्वारक के समान कार्य करता है -
A) परितारिका (iris) कहलाता है
B) लेंस कहलाता है
C) तारा (पुतली) कहलाता है
D) रोमाभ पेशियां (ciliary muscles)कहलाता है
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
सूर्य में ऊर्जा के जनन की प्रक्रिया -
A) यूरेनियम का विखंडन है
B) हीलियम का संलयन है
C) हाइड्रोजन का संलयन है
D) उपरोक्त सभी प्रक्रियाओं का संयोजन है
Related Questions - 2
दो प्रोटॉनों (धन आवेशित कर्णों) के मध्य बल -
A) सदैव प्रतिकर्षण बल होता है
B) सदैव आकर्षण बल होता है
C) इनमें मध्य अन्तराल अनुसार आकर्षण या प्रतिकर्षण बल होता है
D) सदैव शून्य बल होता है
Related Questions - 3
विद्युत मोटर में उसके प्रारम्भन के उपरान्त मोटर की गति के सामान्य हो जाने पर इसमें प्रवाहित धारा, प्रारम्भन धारा -
A) के लगभग बराबर होती है
B) के ठीक बराबर होती है
C) से अधिक होती है
D) से कम होती है
Related Questions - 4
रेलवे प्लेटफार्म के किनारे पर खड़े युवक के सामने तेज गति से रेलगाड़ी के गुजरने पर युवक -
A) पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता
B) प्लेटफार्म पर गाड़ी से दूर जा गिरता है
C) गाड़ी की ओर गिर पड़ता है
D) गाड़ी की ओर या उससे दूर गिर पड़ता है जो गाड़ी की चाल पर नर्भर करता है
Related Questions - 5
आंख की पुतली -
A) कम दूरी की दृष्टि (vision) के लिए स्वतः समायोजित (adjust) हो जाती है
B) वर्ण अनुसार स्वतः समायोजित हो जाता है
C) प्रकाश की तीव्रता अनुसार स्वतः समायोजित हो जाता है
D) दृश्य के आकार के अनुसार स्वतः समायोजित हो जाता है