Question :

आंख की पुतली -


A) कम दूरी की दृष्टि (vision) के लिए स्वतः समायोजित (adjust) हो जाती है
B) वर्ण अनुसार स्वतः समायोजित हो जाता है
C) प्रकाश की तीव्रता अनुसार स्वतः समायोजित हो जाता है
D) दृश्य के आकार के अनुसार स्वतः समायोजित हो जाता है

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


पूर्ण सूर्य ग्रहण में सूर्य का कौन-सा भाग दिखाई देता है ?


A) कोई भाग नहीं
B) किरीट (corona)
C) वर्णमंडल (chromosphere)
D) प्रकाश मंडल (photosphere)

View Answer

Related Questions - 2


घड़ी में चाभी भरने की प्रक्रिया में घड़ी में -


A) विद्युत् ऊर्जा संग्रहित होती है
B) दाब ऊर्जा संग्राहित होती है
C) गतिज ऊर्जा संग्राहित होती है
D) स्थितिज ऊर्जा संग्राहित होती है

View Answer

Related Questions - 3


पुरुषों की अपेक्षा स्त्रियों के स्वर के तीक्ष्ण होने के कारण उसकी -


A) उच्च आवृति है
B) उच्च आयाम है
C) निम्न आवृति है
D) कमजोर वाक्-तन्तु (vocal cord) हैं

View Answer

Related Questions - 4


कौन से ग्रहों के उपग्रह उनकी परिक्रमा नहीं करते ?


A) मंगल और शुक्र
B) बुध एवं शुक्र
C) मंगल एवं बुध
D) नेप्ट्यून और प्लूटो

View Answer

Related Questions - 5


ध्वनि का अधिकतम वेग -


A) निर्वात् में होता है
B) वायु में होता है
C) जल में होता है
D) इस्पात में होता है

View Answer