Question :

पायरेक्स के बने गिलास में गर्म पानी डालने पर वह नहीं चटखता है क्योंकि पायरेक्स -


A) मजबूत पदार्थ है
B) गर्म करने से अधिक प्रसारित नहीं होता
C) ऊष्मा का सुचालक है
D) बाहर से और भीतर से समान रुप से प्रसारित होता है

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


ए◦सी◦ को डी◦सी◦ में परावर्तन करने का उपकरण


A) ट्रान्सफार्मर
B) दिष्टकारी
C) प्रेरण कुंडली
D) डायनेमो

View Answer

Related Questions - 2


एक गोल पीपे (बैरल) को खींच कर ले जाने की अपेक्षा लुढ़काना सुगम होता है क्योंकि - 


A) खींचने पर पीपे का संपूर्ण भार कार्यरत होता है।
B) सर्पी-घर्षण (sliding friction) की तुलना में लोटनिक घर्षण (rolling friction) कम होता हैं।
C) खींचते समय पीपे की सतह का अधिक क्षेत्रफल सड़क के संपर्क में आता है।
D) उपरोक्त के अलावा कई अन्य कारण हैं

View Answer

Related Questions - 3


वस्तुओं की त्रि-आयामी प्रतिबिम्बों (three dimensional images)के अभिलेखन की तकनीक -


A) श्रव्यता आलेखन (audiography) कहलाती है
B) कोशक्रमानुलेखन (lexicography) कहलाती है
C) होलोग्राफी कहलाती है
D) फोटोग्राफी कहलाती है

View Answer

Related Questions - 4


यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तन करने वाली युक्ति कहलाती है -


A) विद्युत् सेल
B) ट्रान्सफार्मर
C) डायनेमो
D) विद्युत् मोटर

View Answer

Related Questions - 5


बाह्रा अंतरिक्ष में स्थित अंतरिक्ष-यात्री -


A) दिन के समय तारे नहीं देख पाता है
B) तारों को बिलकुल भी नहीं देख पाता है
C) दिन के समय सूर्य की विपरीत दिशा में तारों को देख पाता है
D) सभी दिशाओं में दिन के समय तारे देख पाता है

View Answer