Question :
A) मजबूत पदार्थ है
B) गर्म करने से अधिक प्रसारित नहीं होता
C) ऊष्मा का सुचालक है
D) बाहर से और भीतर से समान रुप से प्रसारित होता है
Answer : B
पायरेक्स के बने गिलास में गर्म पानी डालने पर वह नहीं चटखता है क्योंकि पायरेक्स -
A) मजबूत पदार्थ है
B) गर्म करने से अधिक प्रसारित नहीं होता
C) ऊष्मा का सुचालक है
D) बाहर से और भीतर से समान रुप से प्रसारित होता है
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
एक समान गति से घूर्णित शाप्ट में धागे से एक गेंद बंधी है। शाफ्ट के अचानक रुकने पर धागा शाप्ट पर लिपटने लगता है और गेंद का कोणीय वेग _____________.
A) बढ़ जायेगा
B) घट जायेगा
C) स्थिर रहेगा
D) शून्य हो जायेगा
Related Questions - 2
किसी द्रव की वाष्पन दर -
A) द्रव के तापमान पर निर्भर करती है
B) चारों ओर के वायु के ताप पर निर्भर करती है
C) द्रव की सतह के क्षेत्रफल पर निर्भर करती है
D) उपरोक्त सभी पर निर्भर करती है
Related Questions - 3
ए◦सी◦ को डी◦सी◦ में परावर्तन करने का उपकरण
A) ट्रान्सफार्मर
B) दिष्टकारी
C) प्रेरण कुंडली
D) डायनेमो
Related Questions - 4
साबुन के बुलबुले को श्वेत वर्णी प्रकाश में देखने पर उनमें अनेक रंग दिखाई पड़ते हैं ऐसा -
A) पतली फिल्म द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण होता है
B) बुलबुलों द्वारा परावर्तित प्रकाश के व्यतिकरण के कारण होता है
C) प्रकाश के वर्ण-परिक्षेपण के कारण होता है
D) साबुन के घोल की वर्ण-विशेषताओं के कारण होता है
Related Questions - 5
जिस मंदाकिनी (galaxy) में सौर-मंडल है उसका नाम -
A) एन्ड्रोमिडा है
B) आकाश-गंगा है
C) रेडियों मंदाकिनी है
D) मैजैलेनिया मंदाकिनी है