Question :

अगर गर्म कॉफी के प्याले को कमरे में धातु की मेज पर रखा जाए तो किसी निम्नलिखित तरीके से उसकी ऊष्मा नष्ट होगी ?


A) चालन और विकिरण
B) चालन और संवहन
C) संवहन और विकिरण
D) चालन, संवहन, विकिरण और वाष्पन

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किसकी विद्युत्-चुम्बकीय तरंगों की तरंगदैर्घ्य (wave- length) सबसे लम्बी होती है ?


A) पराबैंगनी
B) प्रकाश किरणें
C) गामा किरणें
D) अवरक्त (infra-red)

View Answer

Related Questions - 2


प्रतिध्वनि मूल ध्वनि से अलग तब सुनाई पड़ती है जबकि ध्वनि –स्रोत व परावर्तन सतह के मध्य न्यूनतम अन्तराल -


A) 10 मीटर हो
B) 17 मीटर हो
C) 34 मीटर हो
D) 100 मीटर हो

View Answer

Related Questions - 3


लाउडस्पीकर में ऊर्जा का परिवर्तन -


A) ध्वनि से यांत्रिक तत्पश्चात् विद्युत ऊर्जा में होता हैं
B) विद्युत से यांत्रिक तत्पश्चात् ध्वनि ऊर्जा में होता है
C) ध्वनि से विद्युत तत्पश्चात् ध्वनि ऊर्जा में होता है
D) यांत्रिक से ध्वनि ऊर्जा में होता है

View Answer

Related Questions - 4


ध्वनि का तारत्व (pitch) या (तीक्ष्णता shrillness) का निर्धारण ध्वनि -


A) के वेग से होता है
B) के आयम (amplitude) से ज्ञात होता है
C) की आवृति से होता है
D) की प्रबलता (loudness) से होता है

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित वर्ण-अनुक्रम में कौन-सा क्रम उचित रुप में हैं ?


A) बैगनी, नीला, लाल
B) हरा, नारंगी, लाल
C) लाल, हरा, जामुनी (indigo)
D) नीला, हरा, पीला

View Answer