Question :
A) इसमें अपेक्षाकृत अधिक ऊर्जा होती है
B) इसमें वोल्टता के उतार-चढ़ाव नहीं होते
C) इसकी जनन (उत्पादन) लागत कम आती है
D) यह कम ऊर्जा हानि के साथ लम्बी दूरी तक (संचरित) की जा सकती है
Answer : D
डी◦ सी◦ की आपेक्षा ए◦ सी◦ के लाभ यह है कि -
A) इसमें अपेक्षाकृत अधिक ऊर्जा होती है
B) इसमें वोल्टता के उतार-चढ़ाव नहीं होते
C) इसकी जनन (उत्पादन) लागत कम आती है
D) यह कम ऊर्जा हानि के साथ लम्बी दूरी तक (संचरित) की जा सकती है
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
अंतरिक्ष-यात्री (एस्ट्रॉनाट) को बाह्रा- अंतरिक्ष -
A) श्वेत प्रतीत होता है
B) श्याम प्रतीत होता है
C) गहरा नीला प्रतीत होता है
D) सिंदूरी प्रतीत होता है
Related Questions - 2
अन्तरिक्ष यान के उच्च परिक्रमा कक्ष से निम्न कक्ष में आने पर उसका वेग -
A) अपरिवर्तनीय रहता है
B) कम हो जाता है
C) बढ़ जाता है
D) अपूर्वानुमेय रुप से परिवर्तित हो जाता है
Related Questions - 3
सिर के सूखे बालों में कड़ी रबड़ के कंघे से कंघी करने पर कड़कड़ाहट की ध्वनि का कारण -
A) आवेशित (charged) कंघे से बालों का टकराना
B) छोटे-छोटे विद्युत स्फुरन
C) कंघे द्वारा बालों में रगड़
D) उपरोक्त जैसा कुछ नहीं
Related Questions - 4
न्यूटन के गति के तृतीय नियम में कार्य – बल प्रतिकारी बल -
1) भिन्न पिंडों पर कार्यरत होते हैं
2) एक ही पिंड पर कार्यरत होते हैं
3) सदैव बराबर नहीं होते हैं
4) सदैव बराबर होते हैं
नीचे दिए गए संकेतों से सहीं उत्तर चुनिए -
A) 1 और 3
B) 1 और 4
C) 2 और 4
D) 2 और 3
Related Questions - 5
परिदर्शी में होने वाली प्रकश की परिघटना-
(i) परावर्तन है
(ii) प्रकीर्णन है
(iii) अपवर्तन है
(iv) विवर्तन है
A) (i) व (ii)
B) (i) व (iii)
C) (i), (ii) व (iii)
D) सभी चारों