Question :

दंत-चिकित्सक का दर्पण -


A) बेलनाकार दर्पण होता है
B) समतल दर्पण होता है
C) उत्तल दर्पण होता है
D) अवतल दर्पण लगा होता है

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


एक जल भरे बीकर में बर्फ का एक टुकड़ा तैर रहा है, बर्फ के पिघलने पर बीकर में जल का तल -


A) ऊपर उठ जाता
B) नीचे गिर जाता
C) पूर्ववत् बना रहेगा
D) पहले ऊपर उठेगा तत्पश्चात् नीचे गिर जाएगा

View Answer

Related Questions - 2


पृथ्वी व सूर्य के बीच की दूरी यदि वर्तमान दूरी की अपेक्षा दो गुनी हो जाय तो पृथ्वी पर सूर्य द्वारा गुरुत्वाकर्षण बल -


A) पहले की अपेक्षा दो गुना होगा
B) पहले की अपेक्षा चार गुना होगा
C) पहले की अपेक्षा आधा होगा
D) पहले की अपेक्षा एक – चौथाई होगा

View Answer

Related Questions - 3


एक स्थिर न्यूक्लियस  में प्रोट्रॉनों के मध्य परस्पर स्थिर वैधुत बल -


A) उनके बीच नाभिकीय बल के बराबर होता है
B) नाभिकीय बल की अपेक्षा अधिक प्रबल होता है
C) नाभिकीय बल की अपेक्षा निर्बल होता है
D) होता ही नहीं है

View Answer

Related Questions - 4


हमें अधिकतम पसीना तब आता है जब वायु का -


A) तापमान अधिक हो और वह शुष्क हो
B) तापमान अधिक हो और वह आर्द्र हो
C) तापमान कम हो और वह आर्द्र हो
D) तापमान कम हो और वह शुष्क हो

View Answer

Related Questions - 5


किसी पिंड को पृथ्वी से चन्द्रमा पर ले जाने पर -


A) उसका द्रव्यमान भिन्न होगा किन्तु भार वही रहेगा।
B) उसका द्रव्यमान व भार दोनों भिन्न हो जाएंगे।
C) उसका द्रव्यमान वही रहेगा किन्तु भार भिन्न हो जाएगा।
D) उसका द्रव्यमान व भार दोनों पूर्ववत् रहेंगे।

View Answer