Question :
A) यूरेनियम काल-निर्धारण हेतु किया जाता है
B) कार्बन-काल निर्धारण से किया जा सकता है
C) परमाणु-घड़ी की सहायता से किया जा सकता है
D) जैव-घड़ी की सहायता से किया जा सकता है
Answer : A
पृथ्वी की आयु का आकलन -
A) यूरेनियम काल-निर्धारण हेतु किया जाता है
B) कार्बन-काल निर्धारण से किया जा सकता है
C) परमाणु-घड़ी की सहायता से किया जा सकता है
D) जैव-घड़ी की सहायता से किया जा सकता है
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
इस्पात की गेंद पारे पर तैरती है, क्योंकि -
A) पारा सभी धात्विक गेंदों को अपने में नहीं डूबने देता
B) पारा द्रवरुपी एक धातु ही है
C) इस्पात की अपेक्षा पारे का घनत्व अधिक है
D) इस्पात की गेंद को समुचित संमजन द्वारा किसी भी द्रव पर तैराया जा सकता है
Related Questions - 2
बर्फ जमी झील के अन्दर मछलियां जीवित रहती हैं क्योंकि -
A) मछलियां नियततापी (warm-blooded) जीव हैं
B) मछलियां बर्फ में शीत-निष्क्रिय (hibernate) हो जाती है
C) झील की तली पर जल नहीं जम पाता है
D) बर्फ ऊष्मा का उत्तम चालक है
Related Questions - 3
जल में आंशिक रुप से तिरछी डूबी पेंसिल का डूबा भाग -
A) तली की ओर मुड़ा हुआ प्रतीत होता है
B) जल की सतह की ओर मुड़ा प्रतीत होता है
C) टेढ़ा-मेढ़ा मुड़ा प्रतीत होता है
D) नीचे की ओर वक्र दिखाई पड़ता है
Related Questions - 4
किसी उपग्रह को पृथ्वी से बहुत ही परिशुद्ध रुप से -
A) डाप्लर प्रभाव की सहायता से पथांकित किया जा सकता है
B) रडार की सहायता से पथांकित किया जा सकता है
C) सोनार की सहायता से पथांकित किया जा सकता है
D) जीमान प्रभाव की सहायता से पथांकित किया जा सकता है
Related Questions - 5
विद्युत मोटर में उसके प्रारम्भन के उपरान्त मोटर की गति के सामान्य हो जाने पर इसमें प्रवाहित धारा, प्रारम्भन धारा -
A) के लगभग बराबर होती है
B) के ठीक बराबर होती है
C) से अधिक होती है
D) से कम होती है