Question :

एक गोल पीपे (बैरल) को खींच कर ले जाने की अपेक्षा लुढ़काना सुगम होता है क्योंकि - 


A) खींचने पर पीपे का संपूर्ण भार कार्यरत होता है।
B) सर्पी-घर्षण (sliding friction) की तुलना में लोटनिक घर्षण (rolling friction) कम होता हैं।
C) खींचते समय पीपे की सतह का अधिक क्षेत्रफल सड़क के संपर्क में आता है।
D) उपरोक्त के अलावा कई अन्य कारण हैं

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


जब कोई व्यक्ति बाहर तेज प्रकाश से एक अंधेरे कमरे में प्रवेश करता है तो कुछ देर तक वह स्पष्ट देख पाने में समर्थ नहीं होता। इसका कारण है -


A) नेत्र का शीघ्र ही स्थिति अनुरुप समंजित नहीं कर पाना
B) क्षण भर के लिए दृष्टि पटल का असंवेदनशील हो जाना
C) परितारिका (iris) द्वारा पुतली को तुरंत ने फैला पाना
D) लेंस व दृष्टि-पटल के अन्तराल को समंजित होने में देरी

View Answer

Related Questions - 2


ठंडे क्षेत्रों में जहां ताप O˚C से नीचे जा सकता है किसान अपनी फसल को नुकसान से बचाने के लिए खेतों को पानी से भर देते हैं क्योकि -


A) ठंडे प्रदेशों में पानी पर्याप्त मात्रा में मिलता है
B) जल की विशिष्ट ऊष्मा-धारिता अधिक है।
C) जल की विशिष्ट ऊष्मा-धारिता कम है।
D) ठंडे क्षेत्रों में मिट्टी द्वारा बहुत अधिक जल अवशोषित कर लिया जाता है

View Answer

Related Questions - 3


यदि वायुमंडल न होता, तो दिन की अवधि


A) कम हो जाती
B) में कोई परिवर्तन नहीं होता
C) बढ़ जाती
D) लगभग आधी हो जाती

View Answer

Related Questions - 4


नाभिकीय रिऐक्टर में विमन्दक का कार्य -


A) द्वितीयक (secondary) न्यूट्रॉनों की संख्या को विमन्दित करना है
B) द्वितीयक न्यूट्रॉनों को धीमा करना है
C) विखंडनीय नाभिकों की संख्या में वृद्धि करना है
D) विखंडन अभिक्रिया का नियंत्रण करना है

View Answer

Related Questions - 5


परमाणु में नाभिक परिवर्तनों के फलस्वरुप तरंग/किरणें कौन-सी हैं ?


A) अवरक्त किरणें
B) प्रकाश तरंगें
C) X- किरणें
D) Y- किरणें

View Answer