Question :

एक गोल पीपे (बैरल) को खींच कर ले जाने की अपेक्षा लुढ़काना सुगम होता है क्योंकि - 


A) खींचने पर पीपे का संपूर्ण भार कार्यरत होता है।
B) सर्पी-घर्षण (sliding friction) की तुलना में लोटनिक घर्षण (rolling friction) कम होता हैं।
C) खींचते समय पीपे की सतह का अधिक क्षेत्रफल सड़क के संपर्क में आता है।
D) उपरोक्त के अलावा कई अन्य कारण हैं

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


किसी पिंड का भार -


A) पृथ्वी पर सभी स्थानों पर एक समान होता है
B) ध्रुवों पर अधिकतम होता है
C) विषुवत रेखा पर अधिकतम होता है
D) मैदानों की अपेक्षा पहाड़ो पर अधिक होता है।

View Answer

Related Questions - 2


हाइड्रोजन गैस भरा गुब्बारा -


A) सदैव हवा में ऊपर उठता है
B) हवा में केवल तब ही ऊपर उठता है जब उसका कुल भार विस्थापित वायु के भार से बहुत कम हो
C) हवा में केवल तब ही ऊपर उठता है जब उसका कुल भार विस्थापित वायु के भार के बराबर हो
D) हवा में कभी नहीं उठ सकता है

View Answer

Related Questions - 3


चमगादड़ अंधकार में भी उड़ सकते हैं क्योंकि -


A) वे अंधकार में सुगमता से देख पाते हैं
B) उनके नेत्र का तारा (पुतली) बहुत बड़ा होता है
C) वे अपने द्वारा उत्पन्न पराश्रव्य तरंगों (ultrasonic waves) की सहायता से अपना मार्ग दर्शन कर पाते हैं
D) सभी पक्षी ऐसा करने में समर्थ हैं

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन नर्म-लोहे पर आकर्षण बल का प्रयोग करता हैं ?


A) कार्बन माइक्रोफोन
B) टेलिफोन रिसीवर
C) साधारण मोटर
D) डायनेमो

View Answer

Related Questions - 5


वृद्धावस्था में लिखने व पढ़ने हेतु चश्मा लगाना पड़ता है क्योंकि -


A) नेत्र लेंस कमजोर हो जाते हैं
B) नेत्र की समायोजन क्षमता में कमी आ जाती है
C) नेत्र-गोलक (eye ball) कुछ छोटा हो जाता है
D) नेत्र के लेंसों की आवर्धन-क्षमता में कमी आ जाती है

View Answer