Question :
A) प्रिज्म का कांच प्रकाश को रंगीन बना देता है
B) भिन्न वर्ण का प्रकाश कांच में भिन्न वेग से गमन करता है
C) प्रकाश के व्यतिकरण के कारण ऐसा होता है
D) प्रकाश के विवर्तन (diffraction) के कारण ऐसा होता है
Answer : B
कांच प्रिज्म में होकर श्वेत प्रकाश के गुजरने पर वह वर्णा में बिखर जाता है क्योंकि -
A) प्रिज्म का कांच प्रकाश को रंगीन बना देता है
B) भिन्न वर्ण का प्रकाश कांच में भिन्न वेग से गमन करता है
C) प्रकाश के व्यतिकरण के कारण ऐसा होता है
D) प्रकाश के विवर्तन (diffraction) के कारण ऐसा होता है
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
समुद्र के पानी का घनत्व बढ़ता जाता है जैसे- जैसे-
A) गहराई व खारापन घटता है
B) गहराई कम तथा खारापन में वृद्धि होती है
C) गहराई तथा खारापन कम होता है
D) गहराई व खारापन दोनों में वृद्धि होते हैं
Related Questions - 2
एक पुलिस की गाड़ी सायरन बजाती हुई किसी प्रेक्षक से दूर जा रही है तो सायरन के सामान्य तरत्व (तीक्ष्णता) के सापेक्ष उसकी ध्वनि का तारत्व -
A) कम होगा
B) एक समान होगा
C) अधिक होगा
D) गाड़ी की गतिअनुसार कम या अधिक होगा
Related Questions - 3
किसी पिंड का भार उत्तरी- ध्रुव व विषुवत रेखा पर क्रमशः WP व WE हैं। यदि पृथ्वी का घूर्णन रुक जाय तो-
A) WP बढ़ जायेगा।
B) WP में कोई परिवर्तन नहीं होगा।
C) WE में कोई परिवर्तन नहीं होगा।
D) WE कम हो जायेगा।
Related Questions - 4
रेडियो-कार्बन काल-निर्धारण तकनीक का प्रयोग -
A) चट्टानों की आयु-निर्धारण हेतु किया जाता है
B) मिट्टी की आयु-निर्धारण हेतु किया जाता है
C) जीवाश्मों की आयु-निर्धारण हेतु किया जाता है
D) भवनों की आयु-निर्धारण हेतु किया जाता है
Related Questions - 5
ध्वनि का तारत्व (pitch) या (तीक्ष्णता shrillness) का निर्धारण ध्वनि -
A) के वेग से होता है
B) के आयम (amplitude) से ज्ञात होता है
C) की आवृति से होता है
D) की प्रबलता (loudness) से होता है