Question :

ध्वनि की प्रबलता का निर्धारण उसके -


A) आयाम से करते हैं
B) आवृति से करते हैं
C) तरंग दैर्घ्य से करते हैं
D) वेग से करते हैं

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


किसी पिंड का भार -


A) पृथ्वी पर सभी स्थानों पर एक समान होता है
B) ध्रुवों पर अधिकतम होता है
C) विषुवत रेखा पर अधिकतम होता है
D) मैदानों की अपेक्षा पहाड़ो पर अधिक होता है।

View Answer

Related Questions - 2


एक जल भरे बीकर में बर्फ का एक टुकड़ा तैर रहा है, बर्फ के पिघलने पर बीकर में जल का तल -


A) ऊपर उठ जाता
B) नीचे गिर जाता
C) पूर्ववत् बना रहेगा
D) पहले ऊपर उठेगा तत्पश्चात् नीचे गिर जाएगा

View Answer

Related Questions - 3


बाह्रा अंतरिक्ष में स्थित अंतरिक्ष-यात्री -


A) दिन के समय तारे नहीं देख पाता है
B) तारों को बिलकुल भी नहीं देख पाता है
C) दिन के समय सूर्य की विपरीत दिशा में तारों को देख पाता है
D) सभी दिशाओं में दिन के समय तारे देख पाता है

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-से पदार्थ को लगभग 100 K तापमान पर अतिचालक (super conductor) के रुप में काम में लाया जा सकता है ?


A) कांच
B) पारा
C) नर्म लोहा
D) सिरेमिक

View Answer

Related Questions - 5


विद्युत मोटर में उसके प्रारम्भन के उपरान्त मोटर की गति के सामान्य हो जाने पर इसमें प्रवाहित धारा, प्रारम्भन धारा -


A) के लगभग बराबर होती है
B) के ठीक बराबर होती है
C) से अधिक होती है
D) से कम होती है

View Answer