Question :
A) सिग्नलों की तीव्रता कम होती है
B) एंटिना की सामर्थ्य कम होती है
C) वायु में सिग्नल अवशोषित हो जाते है
D) पृथ्वी की वक्रता के कारण सिग्नल वहां नहीं पहुंच पाते हैं
Answer : D
टेलीविजन के सिग्नल एक निश्चित दूरी के आगे के स्थानों पर साधारणतः नहीं प्राप्त हो पाते क्योंकि -
A) सिग्नलों की तीव्रता कम होती है
B) एंटिना की सामर्थ्य कम होती है
C) वायु में सिग्नल अवशोषित हो जाते है
D) पृथ्वी की वक्रता के कारण सिग्नल वहां नहीं पहुंच पाते हैं
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
20 किग्रा. के एक पिंड को भूमि के ऊपर 1 मीटर की ऊंचाई पर बनाए रखने हेतु आवश्यक कार्य -
A) शून्य होगा
B) 20 J
C) 200 J
D) इनमें से कोई सत्य नहीं है
Related Questions - 2
तीन प्राथमिक वर्ण -
A) नीला, हरा व लाल हैं
B) नीला, पीला व लाल हैं
C) पीला, नारंगी व लाल हैं
D) बैंगनी, जामुनी व नीला हैं
Related Questions - 3
एक वृत्ताकार धातु की प्लेट को जिसके केन्द्र में एक वृत्ताकार छेद हो, गर्म करने से छेद का व्यास-
A) कम हो जाएगा
B) अपरिवर्तनीय रहेगा
C) बढ़ जाएगा
D) पहले बढ़ेगा और तत्पश्चात् कम हो जाएगा
Related Questions - 4
रेडार का प्रयोग -
A) रिसीवर में सिग्नल प्राप्त करने के लिय करते हैं
B) ग्रह की गति का अध्ययन करने हेतु करते हैं
C) वायुयान जैसी वस्तुओं की पहचान व स्थिति निर्धारण करने हेतु करते हैं
D) सूर्य के धब्बों के अध्ययन करते के लिए करते हैं
Related Questions - 5
आर्द्रता मापी यंत्र की सहायता से निम्नलिखित में से किसका मापन किया जाता है ?
A) द्रवों का आपेक्षिक घनत्व
B) दूध की परिशुद्धता
C) आपेक्षिक आर्द्रता
D) वायुमंडलीय दाब