Question :

ट्रान्सफार्मर द्वारा -


A) डी◦ सी◦ वोल्टता का उच्चयन (या अपचयन) होता है
B) विद्युत् उत्पादन होता है
C) ए◦ सी◦ बोल्टता का उच्चयन (अपचयन) होता है
D) ए◦ सी◦ का डी◦ सी◦ में परिवर्तन होता है

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


अगर गर्म कॉफी के प्याले को कमरे में धातु की मेज पर रखा जाए तो किसी निम्नलिखित तरीके से उसकी ऊष्मा नष्ट होगी ?


A) चालन और विकिरण
B) चालन और संवहन
C) संवहन और विकिरण
D) चालन, संवहन, विकिरण और वाष्पन

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा कण-प्रतिकण है ?


A) प्रोट्रॉन, न्यूट्रॉन
B) फोट्रॉन, इलेक्ट्रॉन
C) इलेक्ट्रॉन, पाजिट्रॉन
D) न्यूट्रियो, न्यूट्रॉन

View Answer

Related Questions - 3


विद्युत् बल्ब का तन्तु तप्त होकर श्वेत हो जाता है जबकि प्रवेशी संयोजी तार केवल हल्का-सा ही गर्म हो पाता है क्योंकि संयोजी तार-


A) में अपेक्षाकृत कम धारा प्रवाहित हो पाती है
B) का प्रतिरोध बहुत कम होता है
C) का गलनांक अपेक्षाकृत अधिक होता है
D) श्याम लौह का बना होता है

View Answer

Related Questions - 4


भूमि से टकराकर फुटबाल (गेंद) ऊपर उछलती है क्योंकि -


A) यह रबड़ की बनी होती है
B) यह खोखली होती है
C) यह हल्की होने के कारण वायु- प्रतिरोध को दूर करने में समर्थ होती है
D) ऐसा उसके अपने प्रत्यास्थ गुण के कारण होता है

View Answer

Related Questions - 5


किसी उपग्रह को पृथ्वी से बहुत ही परिशुद्ध रुप से -


A) डाप्लर प्रभाव की सहायता से पथांकित किया जा सकता है
B) रडार की सहायता से पथांकित किया जा सकता है
C) सोनार की सहायता से पथांकित किया जा सकता है
D) जीमान प्रभाव की सहायता से पथांकित किया जा सकता है

View Answer