Question :
A) 2 होगी
B) 3 होगी
C) 4 होगी
D) अनगिनत (अनन्त) होगी
Answer : D
कमरे की अगल-बगल की दो दीवारों पर समतल दर्पण लगे हैं और आप कमरे में हो तो आपको दिखाई देने वाले प्रतिबिम्बों की संख्या -
A) 2 होगी
B) 3 होगी
C) 4 होगी
D) अनगिनत (अनन्त) होगी
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
विद्युत् बल्ब का तन्तु तप्त होकर श्वेत हो जाता है जबकि प्रवेशी संयोजी तार केवल हल्का-सा ही गर्म हो पाता है क्योंकि संयोजी तार-
A) में अपेक्षाकृत कम धारा प्रवाहित हो पाती है
B) का प्रतिरोध बहुत कम होता है
C) का गलनांक अपेक्षाकृत अधिक होता है
D) श्याम लौह का बना होता है
Related Questions - 2
प्राथमिक वर्ण -
A) इन्द्रधनुष के वर्ण है
B) श्वेत प्रकाश के स्पेक्ट्रम के वर्ण है
C) वे हैं जो अन्य वर्णो के मिश्रण से नहीं बनाए जा सकते
D) प्राकृतिक रुप में उपलब्ध वर्ण होते हैं
Related Questions - 3
अत्यधिक ऊंचाई पर उड़ रहे वायुयान के अन्दर,
A) दाब बाह्रा-दाब के समान ही होता है
B) वायु पम्पों की सहायता से सामान्य दाब बनाए रखा जाता है
C) बाहर की अपेक्षा कम दाब होता है
D) सामान्य आर्द्रता तथा आंशिक निर्वात बनाए रखा जाता है
Related Questions - 4
निर्वातित (evacuated) विद्युत् बल्ब के तन्तु से कांच-आवरण तक ऊष्मा संचरण किस प्रक्रिया से होता है ?
A) चालन (conduction)
B) संवहन
C) विकिरण
D) ऊष्मा का संचरण निर्वात् के माध्यम से नहीं होता
Related Questions - 5
जल का क्वथनांक -
A) सदैव ही 100˚C होता है
B) वायुमंडलीय दाब पर निर्भर होता है
C) जिस बर्तन में जल भरा होता है उसके पदार्थ पर निर्भर करता है
D) आपेक्षिक आर्द्रता पर निर्भर करता है