Question :
A) विद्युत् ऊर्जा को प्रकार ऊर्जा में परिवर्तित करता है
B) ऊष्मा ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में परिवर्तित करता है
C) प्रकाश ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित करता है
D) प्रकाश ऊर्जा को विद्युत् में परिवर्तित करता है
Answer : D
प्रकाश-विद्युत् सेल -
A) विद्युत् ऊर्जा को प्रकार ऊर्जा में परिवर्तित करता है
B) ऊष्मा ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में परिवर्तित करता है
C) प्रकाश ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित करता है
D) प्रकाश ऊर्जा को विद्युत् में परिवर्तित करता है
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से किसकी विद्युत्-चुम्बकीय तरंगों की तरंगदैर्घ्य (wave- length) सबसे लम्बी होती है ?
A) पराबैंगनी
B) प्रकाश किरणें
C) गामा किरणें
D) अवरक्त (infra-red)
Related Questions - 2
ध्वनि उच्चतम वेग से -
A) O˚C पर शुष्क वायु में गमन करती हैं
B) 3O˚C पर शुष्क वायु में गमन करती हैं
C) O˚C पर आर्द्र वायु में गमन करती हैं
D) 3O˚C पर आर्द्र वायु में गमन करती हैं
Related Questions - 3
वृद्धावस्था में लिखने व पढ़ने हेतु चश्मा लगाना पड़ता है क्योंकि -
A) नेत्र लेंस कमजोर हो जाते हैं
B) नेत्र की समायोजन क्षमता में कमी आ जाती है
C) नेत्र-गोलक (eye ball) कुछ छोटा हो जाता है
D) नेत्र के लेंसों की आवर्धन-क्षमता में कमी आ जाती है
Related Questions - 4
20 किग्रा. के एक पिंड को भूमि के ऊपर 1 मीटर की ऊंचाई पर बनाए रखने हेतु आवश्यक कार्य -
A) शून्य होगा
B) 20 J
C) 200 J
D) इनमें से कोई सत्य नहीं है
Related Questions - 5
प्रकाश के वेग की तुलना में रेडियों तरंगों का वेग -
A) कम होता है
B) अधिक होता है
C) एकसमान होता है
D) अनन्त (असीमित) होता है