Question :
A) स्थितिज ऊर्जा दोलन के मध्य में अधिकतम होगी
B) गतिज ऊर्जा दोलन के बीच अधिकतम होगी।
C) स्थितिज ऊर्जा हमेशा गतिज ऊर्जा के बराबर होगी
D) स्थितिज व गतिज ऊर्जा का कुल योग दोलन के मध्य में अधिकतम होगा।
Answer : B
स्थिर आलम्ब से लटके एक लम्बे धागे से बंधा एक छोटा पदार्थ इधर-उधर (दोलन) रहा हो, तो पदार्थ को -
A) स्थितिज ऊर्जा दोलन के मध्य में अधिकतम होगी
B) गतिज ऊर्जा दोलन के बीच अधिकतम होगी।
C) स्थितिज ऊर्जा हमेशा गतिज ऊर्जा के बराबर होगी
D) स्थितिज व गतिज ऊर्जा का कुल योग दोलन के मध्य में अधिकतम होगा।
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
कांच की स्वच्छ प्लेट पर जल डालने पर वह पतली परत के रुप में फैल जाता है जबकि पारा डालने पर वह गोलीय बूंद के रुप में बना रहात है इसका कारण यह है कि-
A) पारा एक धातु है
B) जल की अपेक्षा पारे का घनत्व अधिक है
C) कांच के साथ पारे के आसंजन की अपेक्षा जल का ससंजन अधिक है
D) कांच के साथ जल के आसंजन की अपेक्षा जल का ससंजन अधिक है
Related Questions - 2
वायुमंडलीय दाब को मापने के लिए आवश्यक यंत्र -
A) द्रव-घनत्व मापी
B) बैरोमापी
C) आर्द्रतामापी
D) ऊंचाई मापी
Related Questions - 3
रेफ्रीजरेटर का प्रती प्रशीतित्र (फ्रीजर) उसमें सबसे ऊपर लगाया जाता है -
A) जिससे वह, रेफ्रीजरेटर में नीचे लगे तप्त संपीडित्र (compressor) से दूर रहे
B) क्योंकि ऐसा सुविधाजनक है
C) जिससे यह संवहन धारा (convection current) के समुचित प्रवाह से सारे भीतरी भाग को ठंडा कर सके
D) ऐसा करने का कोई विशेष प्रयोजन नहीं है
Related Questions - 4
निम्नलिखित में कौन-सा पदार्थ भारी मशीनों में स्नेहक के रुप में प्रयुक्त किया जाता है ?
A) बाक्साइड
B) गंधक
C) फॉस्फोरस
D) ग्रेफाइट
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से किसकी विद्युत्-चुम्बकीय तरंगों की तरंगदैर्घ्य (wave- length) सबसे लम्बी होती है ?
A) पराबैंगनी
B) प्रकाश किरणें
C) गामा किरणें
D) अवरक्त (infra-red)