Question :

स्थिर आलम्ब से लटके एक लम्बे धागे से बंधा एक छोटा पदार्थ इधर-उधर (दोलन) रहा हो, तो पदार्थ को -


A) स्थितिज ऊर्जा दोलन के मध्य में अधिकतम होगी
B) गतिज ऊर्जा दोलन के बीच अधिकतम होगी।
C) स्थितिज ऊर्जा हमेशा गतिज ऊर्जा के बराबर होगी
D) स्थितिज व गतिज ऊर्जा का कुल योग दोलन के मध्य में अधिकतम होगा।

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


घड़ी में चाभी भरने की प्रक्रिया में घड़ी में -


A) विद्युत् ऊर्जा संग्रहित होती है
B) दाब ऊर्जा संग्राहित होती है
C) गतिज ऊर्जा संग्राहित होती है
D) स्थितिज ऊर्जा संग्राहित होती है

View Answer

Related Questions - 2


अगर गर्म कॉफी के प्याले को कमरे में धातु की मेज पर रखा जाए तो किसी निम्नलिखित तरीके से उसकी ऊष्मा नष्ट होगी ?


A) चालन और विकिरण
B) चालन और संवहन
C) संवहन और विकिरण
D) चालन, संवहन, विकिरण और वाष्पन

View Answer

Related Questions - 3


किसी झील में एक पत्थर फेंकने पर, जैसे-जैसे वह जल में नीचे डूबता जाता है, उस पर उत्प्लावन (upthrust) 


A) बढ़ता जाता है
B) घटता जाता है
C) पहले घटता फिर बढ़ता है
D) एक समान रहता है

View Answer

Related Questions - 4


बाह्रा अंतरिक्ष में स्थित अंतरिक्ष-यात्री -


A) दिन के समय तारे नहीं देख पाता है
B) तारों को बिलकुल भी नहीं देख पाता है
C) दिन के समय सूर्य की विपरीत दिशा में तारों को देख पाता है
D) सभी दिशाओं में दिन के समय तारे देख पाता है

View Answer

Related Questions - 5


रेडार का प्रयोग -


A) रिसीवर में सिग्नल प्राप्त करने के लिय करते हैं
B) ग्रह की गति का अध्ययन करने हेतु करते हैं
C) वायुयान जैसी वस्तुओं की पहचान व स्थिति निर्धारण करने हेतु करते हैं
D) सूर्य के धब्बों के अध्ययन करते के लिए करते हैं

View Answer