Question :

स्थिर आलम्ब से लटके एक लम्बे धागे से बंधा एक छोटा पदार्थ इधर-उधर (दोलन) रहा हो, तो पदार्थ को -


A) स्थितिज ऊर्जा दोलन के मध्य में अधिकतम होगी
B) गतिज ऊर्जा दोलन के बीच अधिकतम होगी।
C) स्थितिज ऊर्जा हमेशा गतिज ऊर्जा के बराबर होगी
D) स्थितिज व गतिज ऊर्जा का कुल योग दोलन के मध्य में अधिकतम होगा।

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


एक स्थिर न्यूक्लियस  में प्रोट्रॉनों के मध्य परस्पर स्थिर वैधुत बल -


A) उनके बीच नाभिकीय बल के बराबर होता है
B) नाभिकीय बल की अपेक्षा अधिक प्रबल होता है
C) नाभिकीय बल की अपेक्षा निर्बल होता है
D) होता ही नहीं है

View Answer

Related Questions - 2


एक गेंद B1 क्षैतिज रुप से फेंकी जाती है तथा दूसरी गेंद B2  मात्र उतनी की ऊंचाई से छोड़ी जाती ताकि अनुदैर्घ्यः गिरे। यह देखा गया कि -


A) पहले B1 भूमि पर पहुंचती है
B) पहले B2 भूमि पर पहुंचती है
C) दूसरी गेंद की तुलना में B1 भूमि पर पहुंचने में दो गुना समय लेती है
D) B1 व B2 दोनों ही एक साथ भूमि पर पहुंचती है

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित वर्ण-अनुक्रम में कौन-सा क्रम उचित रुप में हैं ?


A) बैगनी, नीला, लाल
B) हरा, नारंगी, लाल
C) लाल, हरा, जामुनी (indigo)
D) नीला, हरा, पीला

View Answer

Related Questions - 4


समुद्र में डूबी वस्तुओं का पता लगाने हेतु प्रयुक्त उपकरण -


A) रडार
B) सोनार
C) क्वासार
D) पल्सार

View Answer

Related Questions - 5


बर्फ जमी झील के अन्दर मछलियां जीवित रहती हैं क्योंकि -


A) मछलियां नियततापी (warm-blooded) जीव हैं
B) मछलियां बर्फ में शीत-निष्क्रिय (hibernate) हो जाती है
C) झील की तली पर जल नहीं जम पाता है
D) बर्फ ऊष्मा का उत्तम चालक है

View Answer