Question :

स्थिर आलम्ब से लटके एक लम्बे धागे से बंधा एक छोटा पदार्थ इधर-उधर (दोलन) रहा हो, तो पदार्थ को -


A) स्थितिज ऊर्जा दोलन के मध्य में अधिकतम होगी
B) गतिज ऊर्जा दोलन के बीच अधिकतम होगी।
C) स्थितिज ऊर्जा हमेशा गतिज ऊर्जा के बराबर होगी
D) स्थितिज व गतिज ऊर्जा का कुल योग दोलन के मध्य में अधिकतम होगा।

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


वस्तुओं की त्रि-आयामी प्रतिबिम्बों (three dimensional images)के अभिलेखन की तकनीक -


A) श्रव्यता आलेखन (audiography) कहलाती है
B) कोशक्रमानुलेखन (lexicography) कहलाती है
C) होलोग्राफी कहलाती है
D) फोटोग्राफी कहलाती है

View Answer

Related Questions - 2


अगर गर्म कॉफी के प्याले को कमरे में धातु की मेज पर रखा जाए तो किसी निम्नलिखित तरीके से उसकी ऊष्मा नष्ट होगी ?


A) चालन और विकिरण
B) चालन और संवहन
C) संवहन और विकिरण
D) चालन, संवहन, विकिरण और वाष्पन

View Answer

Related Questions - 3


एक वायुयान धवन-पथ (run way) से 100 m/ s के वेग से उड़ान भरता है। यदि वायुयान अपने विश्रामस्थल से 10 m /s2 के एक समान त्वरण बढ़ता है । तो अपेक्षित वेग प्राप्त करने के लिए धावन – पथ की लम्बाई कितनी होनी चाहिए ?


A) 200 मीटर
B) 250 मीटर
C) 500 मीटर
D) 1000 मीटर

View Answer

Related Questions - 4


समुद्ध यूरेनियम निम्नलिखित में से किस समस्थानिक में समुद्ध किया जाता है -


A) यूरेनियम-233
B) यूरेनियम-235
C) यूरेनियम-238
D) यूरेनियम-239

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखितों में से अर्ध-चालक कौन हैं ?


A) फॉस्फोरस
B) लकड़ी
C) सिलिकन
D) कांच

View Answer