Question :
A) वे अंधकार में सुगमता से देख पाते हैं
B) उनके नेत्र का तारा (पुतली) बहुत बड़ा होता है
C) वे अपने द्वारा उत्पन्न पराश्रव्य तरंगों (ultrasonic waves) की सहायता से अपना मार्ग दर्शन कर पाते हैं
D) सभी पक्षी ऐसा करने में समर्थ हैं
Answer : C
चमगादड़ अंधकार में भी उड़ सकते हैं क्योंकि -
A) वे अंधकार में सुगमता से देख पाते हैं
B) उनके नेत्र का तारा (पुतली) बहुत बड़ा होता है
C) वे अपने द्वारा उत्पन्न पराश्रव्य तरंगों (ultrasonic waves) की सहायता से अपना मार्ग दर्शन कर पाते हैं
D) सभी पक्षी ऐसा करने में समर्थ हैं
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
सार्वत्रिक गुरुत्वाकर्षण नियम का प्रस्तुतकर्त्ता -
A) कैप्लर
B) गैलीलियो
C) न्यूटन
D) कॉपरनिक्स
Related Questions - 2
रेलवे प्लेटफार्म के किनारे पर खड़े युवक के सामने तेज गति से रेलगाड़ी के गुजरने पर युवक -
A) पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता
B) प्लेटफार्म पर गाड़ी से दूर जा गिरता है
C) गाड़ी की ओर गिर पड़ता है
D) गाड़ी की ओर या उससे दूर गिर पड़ता है जो गाड़ी की चाल पर नर्भर करता है
Related Questions - 3
प्रतिदीप्ति लैम्प एवं टेलीवीजन की पिक्चर टयूब प्रप्तिदीप्ति परिघटना द्वारा प्रकाश उत्सर्जित करते हैं जो -
A) दोनों युक्तियों में पराबैंगनी किरणों के कारण उत्पन्न होता है
B) दोनों युक्ति-साधनों में इलेक्ट्रॉनों के पुंज के कारण उत्पन्न होता है
C) प्रतिदीप्ति लैंप में इलेक्ट्रॉनों के पुंज तथा टेलीविजन ट्यूब में परावैंगनी किरणों के कारण उत्पन्न होता है
D) टेलीविजन ट्यूब में इल्क्ट्रॉनों के पुंज तथा प्रतिदीप्ति लैंप में पराबैंगनी किरणों के कारण उत्पन्न होता है
Related Questions - 4
यदि वायुमंडल न होता, तो दिन की अवधि
A) कम हो जाती
B) में कोई परिवर्तन नहीं होता
C) बढ़ जाती
D) लगभग आधी हो जाती
Related Questions - 5
एक स्थान से दूसरे तक तरंग के गमन में -
A) पदार्थ का अभिगमन होता है
B) ऊर्जा का अभिगमन होता है
C) द्रव्यमान का अभिगमन होता है
D) किसी का भी अभिगमन नहीं होता