Question :
A) वे अंधकार में सुगमता से देख पाते हैं
B) उनके नेत्र का तारा (पुतली) बहुत बड़ा होता है
C) वे अपने द्वारा उत्पन्न पराश्रव्य तरंगों (ultrasonic waves) की सहायता से अपना मार्ग दर्शन कर पाते हैं
D) सभी पक्षी ऐसा करने में समर्थ हैं
Answer : C
चमगादड़ अंधकार में भी उड़ सकते हैं क्योंकि -
A) वे अंधकार में सुगमता से देख पाते हैं
B) उनके नेत्र का तारा (पुतली) बहुत बड़ा होता है
C) वे अपने द्वारा उत्पन्न पराश्रव्य तरंगों (ultrasonic waves) की सहायता से अपना मार्ग दर्शन कर पाते हैं
D) सभी पक्षी ऐसा करने में समर्थ हैं
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
पहाड़ पर चढ़ते समय व्यक्ति आगे झुकता है जिससे -
A) फिसल न जाए
B) चाल बढ़ जाए या तेजी से चढ़ सके
C) थकान कम हो
D) स्थायित्व (स्थिरता) में वृद्धि हो
Related Questions - 2
वस्तुओं की त्रि-आयामी प्रतिबिम्बों (three dimensional images)के अभिलेखन की तकनीक -
A) श्रव्यता आलेखन (audiography) कहलाती है
B) कोशक्रमानुलेखन (lexicography) कहलाती है
C) होलोग्राफी कहलाती है
D) फोटोग्राफी कहलाती है
Related Questions - 3
रेडार का प्रयोग -
A) रिसीवर में सिग्नल प्राप्त करने के लिय करते हैं
B) ग्रह की गति का अध्ययन करने हेतु करते हैं
C) वायुयान जैसी वस्तुओं की पहचान व स्थिति निर्धारण करने हेतु करते हैं
D) सूर्य के धब्बों के अध्ययन करते के लिए करते हैं
Related Questions - 4
जल से भरे गिलास के नीचे दबे कागज को शीघ्रता से गिलास के नीचे से जल को छिड़काए बिना ही खींचा जा सकता है। ये परिघटना-
A) कागज व गिलास के मध्य घर्षण की कमी दर्शाती है।
B) न्यूटन के तृतीय नियम को दर्शाती है।
C) जड़त्व के गुण को दर्शाती है।
D) त्वरण को दर्शाती है।
Related Questions - 5
परमाणु की प्रभावी की त्रिज्या -
A) 10-6 मीटर होती है
B) 10-10 मीटर होती है
C) 10-14 मीटर होती है
D) 10-15 मीटर होती है