Question :
A) वे अंधकार में सुगमता से देख पाते हैं
B) उनके नेत्र का तारा (पुतली) बहुत बड़ा होता है
C) वे अपने द्वारा उत्पन्न पराश्रव्य तरंगों (ultrasonic waves) की सहायता से अपना मार्ग दर्शन कर पाते हैं
D) सभी पक्षी ऐसा करने में समर्थ हैं
Answer : C
चमगादड़ अंधकार में भी उड़ सकते हैं क्योंकि -
A) वे अंधकार में सुगमता से देख पाते हैं
B) उनके नेत्र का तारा (पुतली) बहुत बड़ा होता है
C) वे अपने द्वारा उत्पन्न पराश्रव्य तरंगों (ultrasonic waves) की सहायता से अपना मार्ग दर्शन कर पाते हैं
D) सभी पक्षी ऐसा करने में समर्थ हैं
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
हमें सदैव चन्द्रमा का एक ही पार्श्व दिखाई देने का कारण है -
A) चन्द्रमा की अपने अक्ष पर घूर्णन की अवधि, पृथ्वी के चारों और परिक्रमा अवधि के बराबर होना
B) चन्द्रमा का स्थिर होना
C) चन्द्रमा द्वारा पृथ्वी की परिक्रमा अवधि पृथ्वी द्वारा सूर्य की परिक्रमा अवधि के बराबर होना
D) जिस तरह पृथ्वी अपने अक्ष पर घूर्णन करती है चन्द्रमा का उस तरह नहीं करना
Related Questions - 2
प्राथमिक वर्ण -
A) इन्द्रधनुष के वर्ण है
B) श्वेत प्रकाश के स्पेक्ट्रम के वर्ण है
C) वे हैं जो अन्य वर्णो के मिश्रण से नहीं बनाए जा सकते
D) प्राकृतिक रुप में उपलब्ध वर्ण होते हैं
Related Questions - 3
ए◦सी◦ को डी◦सी◦ में परावर्तन करने का उपकरण
A) ट्रान्सफार्मर
B) दिष्टकारी
C) प्रेरण कुंडली
D) डायनेमो
Related Questions - 4
एक छड़ चुम्बक के सिरे पर चिपक कर लटके दो इस्पात आलपिन ऊर्ध्वाधर (एक सीध में) नहीं लटक पाते क्योंकि
A) पिनों के शीर्ष ठीक प्रकार से गोल नहीं बने होते
B) पिनों के शीर्ष गोलाकार होते हैं
C) समान ध्रुव एक दूसरे के प्रतिकर्षित होते हैं
D) पिन चुम्बकीय पदार्थ के बने होते हैं
Related Questions - 5
आंख की पुतली -
A) कम दूरी की दृष्टि (vision) के लिए स्वतः समायोजित (adjust) हो जाती है
B) वर्ण अनुसार स्वतः समायोजित हो जाता है
C) प्रकाश की तीव्रता अनुसार स्वतः समायोजित हो जाता है
D) दृश्य के आकार के अनुसार स्वतः समायोजित हो जाता है