Question :
A) बढ़ता जाता है
B) घटता जाता है
C) पहले घटता फिर बढ़ता है
D) एक समान रहता है
Answer : D
किसी झील में एक पत्थर फेंकने पर, जैसे-जैसे वह जल में नीचे डूबता जाता है, उस पर उत्प्लावन (upthrust)
A) बढ़ता जाता है
B) घटता जाता है
C) पहले घटता फिर बढ़ता है
D) एक समान रहता है
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
किसी पिंड का वेग दुगुना हो जाये तो -
A) उसका त्वरण दुगुना होगा
B) उसका संवेग दुगुना होगा
C) उसकी गतिज ऊर्जा दुगुनी होगी
D) उसकी स्थितिज ऊर्जा दुगुनी होगी
Related Questions - 2
फ्यूज के बार-बार फुंक जाने पर इसे -
A) पतले फ्यूज तार से बदल देना चाहिए
B) मोटे तांबे के तार से बदल देना चाहिए
C) कागज की क्लिप से बदल देना चाहिए
D) बिजली के मिस्त्री को बुला कर ठीक करना चाहिए
Related Questions - 3
ऑटोवाहनों में द्रवचालित (हाइड्रॉलिक) ब्रेक -
A) बर्नूली सिद्धांत के अनुसार कार्य करते हैं
B) पाइसली सिद्धांत के अनुसार कार्य करते हैं
C) पास्कल सिद्धांत के अनुसार कार्य करते हैं
D) आर्किमीडीज नियम के अनुसार कार्य करते हैं
Related Questions - 4
किसी द्रव की वाष्पन दर -
A) द्रव के तापमान पर निर्भर करती है
B) चारों ओर के वायु के ताप पर निर्भर करती है
C) द्रव की सतह के क्षेत्रफल पर निर्भर करती है
D) उपरोक्त सभी पर निर्भर करती है