Question :

निम्नलिखित धातुओ :

 

(i) प्लेटीनम

(ii) स्वर्ण

(iii) तांबा

(iv) सीसा

 

का उनके घनत्व के पढ़ते क्रम के व्यवस्था कीजिये -


A) 3, 4, 2, 1
B) 4, 3, 2, 1
C) 1, 2, 3, 4
D) 3, 4, 1, 2

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


रेफ्रीजरेटर का प्रती प्रशीतित्र (फ्रीजर) उसमें सबसे ऊपर लगाया जाता है -


A) जिससे वह, रेफ्रीजरेटर में नीचे लगे तप्त संपीडित्र (compressor) से दूर रहे
B) क्योंकि ऐसा सुविधाजनक है
C) जिससे यह संवहन धारा (convection current) के समुचित प्रवाह से सारे भीतरी भाग को ठंडा कर सके
D) ऐसा करने का कोई विशेष प्रयोजन नहीं है

View Answer

Related Questions - 2


एक भारी एवं एक हल्के पिंड पर एक समान बल एक ही अवधि के लिए लगे हों, तो ये पिंड -


A) एक समान वेग से गतिमान होंगे
B) एक समान संवेग से गतिमान होंगे
C) एक समान त्वरण से गतिमान होंगे
D) उपरोक्त जैसा कुछ भी नहीं होगा ।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से किसकी विद्युत्-चुम्बकीय तरंगों की तरंगदैर्घ्य (wave- length) सबसे लम्बी होती है ?


A) पराबैंगनी
B) प्रकाश किरणें
C) गामा किरणें
D) अवरक्त (infra-red)

View Answer

Related Questions - 4


एक समान गति से घूर्णित शाप्ट में धागे से एक गेंद बंधी है। शाफ्ट के अचानक रुकने पर धागा शाप्ट पर लिपटने लगता है  और गेंद का कोणीय वेग _____________.


A) बढ़ जायेगा
B) घट जायेगा
C) स्थिर रहेगा
D) शून्य हो जायेगा

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित धातुओ :

 

(i) प्लेटीनम

(ii) स्वर्ण

(iii) तांबा

(iv) सीसा

 

का उनके घनत्व के पढ़ते क्रम के व्यवस्था कीजिये -


A) 3, 4, 2, 1
B) 4, 3, 2, 1
C) 1, 2, 3, 4
D) 3, 4, 1, 2

View Answer