Question :
A) दिन के समय तारे नहीं देख पाता है
B) तारों को बिलकुल भी नहीं देख पाता है
C) दिन के समय सूर्य की विपरीत दिशा में तारों को देख पाता है
D) सभी दिशाओं में दिन के समय तारे देख पाता है
Answer : D
बाह्रा अंतरिक्ष में स्थित अंतरिक्ष-यात्री -
A) दिन के समय तारे नहीं देख पाता है
B) तारों को बिलकुल भी नहीं देख पाता है
C) दिन के समय सूर्य की विपरीत दिशा में तारों को देख पाता है
D) सभी दिशाओं में दिन के समय तारे देख पाता है
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
एक जल भरे बीकर में बर्फ का एक टुकड़ा तैर रहा है, बर्फ के पिघलने पर बीकर में जल का तल -
A) ऊपर उठ जाता
B) नीचे गिर जाता
C) पूर्ववत् बना रहेगा
D) पहले ऊपर उठेगा तत्पश्चात् नीचे गिर जाएगा
Related Questions - 2
धातु के एक गुटके को गरही झील में गिराने पर जैसे-जैसे वह गहरा डूबता जाता है उस पर उत्प्लाव-बल (buoyant force) -
A) बढ़ता है
B) घटता है
C) एक विशेष गहराई पर समाप्त हो जाता है
D) स्थिर रहता है
Related Questions - 3
पारे की दो बूंदों को संपर्क में लाने पर, वे मिलकर एक बड़ी बूंद बनाती है, इसका कारण है द्रवों द्वारा-
A) न्यूनतम आयतन बनाए रखना
B) अधिकतम पृष्ठीय क्षेत्रफल (surface area) बनाए रखना
C) न्यूनतम पृष्ठीय क्षेत्रफल बनाए रखना
D) अधिकतम आयतन बनाए रखना
Related Questions - 4
एक समान गति से घूर्णित शाप्ट में धागे से एक गेंद बंधी है। शाफ्ट के अचानक रुकने पर धागा शाप्ट पर लिपटने लगता है और गेंद का कोणीय वेग _____________.
A) बढ़ जायेगा
B) घट जायेगा
C) स्थिर रहेगा
D) शून्य हो जायेगा
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से किससे ऊर्जा सीधे ही प्राप्त होती है ?
A) सूर्य
B) समुंद्र
C) अंतरिक्ष
D) वायुमंडल