Question :

बाह्रा अंतरिक्ष में स्थित अंतरिक्ष-यात्री -


A) दिन के समय तारे नहीं देख पाता है
B) तारों को बिलकुल भी नहीं देख पाता है
C) दिन के समय सूर्य की विपरीत दिशा में तारों को देख पाता है
D) सभी दिशाओं में दिन के समय तारे देख पाता है

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


विद्युत परिपथ में संधारित्र (capacitor, condenser)का प्रयोग -


A) वोल्टता के अपचयन (step down) हेतु करते हैं
B) वोल्टता के उच्चयन (step up) हेतु करते हैं
C) विद्युत आवेश के संग्रहण हेतु करते हैं
D) विद्युत आवेश उत्पन्न करने हेतु करते हैं

View Answer

Related Questions - 2


भूमि से टकराकर फुटबाल (गेंद) ऊपर उछलती है क्योंकि -


A) यह रबड़ की बनी होती है
B) यह खोखली होती है
C) यह हल्की होने के कारण वायु- प्रतिरोध को दूर करने में समर्थ होती है
D) ऐसा उसके अपने प्रत्यास्थ गुण के कारण होता है

View Answer

Related Questions - 3


एक प्याले में चाय 90˚C से 80˚C तक ठीक एक मिनट में ठंडी होती है तो 70˚C से 60˚C तक ठंडा होने में लगने वाला समय होगा-


A) एक मिनट से कम
B) ठीक एक मिनट
C) लगभग एक मिनट
D) एक मिनट से अधिक

View Answer

Related Questions - 4


ध्वनि का अधिकतम वेग -


A) निर्वात् में होता है
B) वायु में होता है
C) जल में होता है
D) इस्पात में होता है

View Answer

Related Questions - 5


प्रकाश-विद्युत् सेल -


A) विद्युत् ऊर्जा को प्रकार ऊर्जा में परिवर्तित करता है
B) ऊष्मा ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में परिवर्तित करता है
C) प्रकाश ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित करता है
D) प्रकाश ऊर्जा को विद्युत् में परिवर्तित करता है

View Answer