Question :
A) 1 किग्रा. जल
B) 1 किग्रा. तांबा
C) 1 किग्रा. ढीले-ढीले रुप से भरे पंख
D) उपरोक्त सभी
Answer : C
हाइड्रोजन से भरा गुब्बारा निम्नलिखित में से किसे आसानी से ऊपर उठा ले जाएगा ?
A) 1 किग्रा. जल
B) 1 किग्रा. तांबा
C) 1 किग्रा. ढीले-ढीले रुप से भरे पंख
D) उपरोक्त सभी
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
बाह्रा अंतरिक्ष में स्थित अंतरिक्ष-यात्री -
A) दिन के समय तारे नहीं देख पाता है
B) तारों को बिलकुल भी नहीं देख पाता है
C) दिन के समय सूर्य की विपरीत दिशा में तारों को देख पाता है
D) सभी दिशाओं में दिन के समय तारे देख पाता है
Related Questions - 2
प्रतिदीप्ति लैम्प एवं टेलीवीजन की पिक्चर टयूब प्रप्तिदीप्ति परिघटना द्वारा प्रकाश उत्सर्जित करते हैं जो -
A) दोनों युक्तियों में पराबैंगनी किरणों के कारण उत्पन्न होता है
B) दोनों युक्ति-साधनों में इलेक्ट्रॉनों के पुंज के कारण उत्पन्न होता है
C) प्रतिदीप्ति लैंप में इलेक्ट्रॉनों के पुंज तथा टेलीविजन ट्यूब में परावैंगनी किरणों के कारण उत्पन्न होता है
D) टेलीविजन ट्यूब में इल्क्ट्रॉनों के पुंज तथा प्रतिदीप्ति लैंप में पराबैंगनी किरणों के कारण उत्पन्न होता है
Related Questions - 3
किसी पिंड का वेग दुगुना हो जाये तो -
A) उसका त्वरण दुगुना होगा
B) उसका संवेग दुगुना होगा
C) उसकी गतिज ऊर्जा दुगुनी होगी
D) उसकी स्थितिज ऊर्जा दुगुनी होगी
Related Questions - 4
पृथ्वी पर सूर्य द्वारा गुरुत्वाकर्षण बल -
A) सूर्य पर पृथ्वी द्वारा गुरुत्वाकर्षण बल की अपेक्षा कम होता है
B) सूर्य पर पृथ्वी द्वारा गुरुत्वाकर्षण बल के बराबर होता है
C) सूर्य पर पृथ्वी द्वारा गुरुत्वाकर्षण बल की अपेक्षा अधिक होता है
D) वर्षभर एकसमान रहता है
Related Questions - 5
हमारे घरों में विद्युत आपूर्ति 220 V ए◦ सी◦ होती है। 220 का मान आपूर्ति की -
A) स्थिर वोल्टता दर्शाता है
B) प्रभावी वोल्टता दर्शाता है
C) औसत वोल्टता दर्शाता है
D) शीर्ष वोल्टता दर्शाता है