Question :

अंतरिक्ष-यात्री (एस्ट्रॉनाट) को बाह्रा- अंतरिक्ष -


A) श्वेत प्रतीत होता है
B) श्याम प्रतीत होता है
C) गहरा नीला प्रतीत होता है
D) सिंदूरी प्रतीत होता है

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


पायरेक्स के बने गिलास में गर्म पानी डालने पर वह नहीं चटखता है क्योंकि पायरेक्स -


A) मजबूत पदार्थ है
B) गर्म करने से अधिक प्रसारित नहीं होता
C) ऊष्मा का सुचालक है
D) बाहर से और भीतर से समान रुप से प्रसारित होता है

View Answer

Related Questions - 2


कांच के फ्लास्क में भरे द्रव के द्रव्यमान को गर्म करने पर -


A) द्रव का घनत्व अपरिवर्तनीय रहेगा
B) द्रव का घनत्व बढ़ जाएगा
C) फ्लास्क में द्रव का तल तुरन्त ही बढ़ना शुरु कर देगा
D) फ्लास्क में द्रव का तल पहले कुछ गिरेगा तत्पश्चात् बढ़ना प्रारम्भ करेगा।

View Answer

Related Questions - 3


ध्वनि की प्रबलता का निर्धारण उसके -


A) आयाम से करते हैं
B) आवृति से करते हैं
C) तरंग दैर्घ्य से करते हैं
D) वेग से करते हैं

View Answer

Related Questions - 4


पुरुषों की अपेक्षा स्त्रियों के स्वर के तीक्ष्ण होने के कारण उसकी -


A) उच्च आवृति है
B) उच्च आयाम है
C) निम्न आवृति है
D) कमजोर वाक्-तन्तु (vocal cord) हैं

View Answer

Related Questions - 5


‘क्रांति वृत्त’ (Ecliptic) शब्द का प्रयोग -


A) सूर्य के चारों ओर पृथ्वी के पथ के लिए करते हैं
B) ग्रस्त सूर्य के लिय करते हैं
C) ग्रस्त चन्द्रमा के लिए करते हैं
D) वर्ष भर के दौरान आकाश में सूर्य के पथ के लिए करते हैं

View Answer