Question :
A) नेत्र का शीघ्र ही स्थिति अनुरुप समंजित नहीं कर पाना
B) क्षण भर के लिए दृष्टि पटल का असंवेदनशील हो जाना
C) परितारिका (iris) द्वारा पुतली को तुरंत ने फैला पाना
D) लेंस व दृष्टि-पटल के अन्तराल को समंजित होने में देरी
Answer : C
जब कोई व्यक्ति बाहर तेज प्रकाश से एक अंधेरे कमरे में प्रवेश करता है तो कुछ देर तक वह स्पष्ट देख पाने में समर्थ नहीं होता। इसका कारण है -
A) नेत्र का शीघ्र ही स्थिति अनुरुप समंजित नहीं कर पाना
B) क्षण भर के लिए दृष्टि पटल का असंवेदनशील हो जाना
C) परितारिका (iris) द्वारा पुतली को तुरंत ने फैला पाना
D) लेंस व दृष्टि-पटल के अन्तराल को समंजित होने में देरी
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
पहाड़ पर चढ़ते समय व्यक्ति आगे झुकता है जिससे -
A) फिसल न जाए
B) चाल बढ़ जाए या तेजी से चढ़ सके
C) थकान कम हो
D) स्थायित्व (स्थिरता) में वृद्धि हो
Related Questions - 2
माइक्रोफोन में ऊर्जा का परिवर्तन -
A) ध्वनि से यांत्रिक तत्पश्चात् विद्युत ऊर्जा में होता हैं
B) विद्युत से यांत्रिक तत्पश्चात् ध्वनि ऊर्जा में होता है
C) ध्वनि से यांत्रिक ऊर्जा में होता है
D) यांत्रिक से ध्वनि ऊर्जा में होता है
Related Questions - 3
रेलवे प्लेटफार्म के किनारे पर खड़े युवक के सामने तेज गति से रेलगाड़ी के गुजरने पर युवक -
A) पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता
B) प्लेटफार्म पर गाड़ी से दूर जा गिरता है
C) गाड़ी की ओर गिर पड़ता है
D) गाड़ी की ओर या उससे दूर गिर पड़ता है जो गाड़ी की चाल पर नर्भर करता है
Related Questions - 4
परमाणु की प्रभावी की त्रिज्या -
A) 10-6 मीटर होती है
B) 10-10 मीटर होती है
C) 10-14 मीटर होती है
D) 10-15 मीटर होती है
Related Questions - 5
परमाणु में नाभिक परिवर्तनों के फलस्वरुप तरंग/किरणें कौन-सी हैं ?
A) अवरक्त किरणें
B) प्रकाश तरंगें
C) X- किरणें
D) Y- किरणें