Question :

जब कोई व्यक्ति बाहर तेज प्रकाश से एक अंधेरे कमरे में प्रवेश करता है तो कुछ देर तक वह स्पष्ट देख पाने में समर्थ नहीं होता। इसका कारण है -


A) नेत्र का शीघ्र ही स्थिति अनुरुप समंजित नहीं कर पाना
B) क्षण भर के लिए दृष्टि पटल का असंवेदनशील हो जाना
C) परितारिका (iris) द्वारा पुतली को तुरंत ने फैला पाना
D) लेंस व दृष्टि-पटल के अन्तराल को समंजित होने में देरी

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


प्रकाश-विद्युत् सेल -


A) विद्युत् ऊर्जा को प्रकार ऊर्जा में परिवर्तित करता है
B) ऊष्मा ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में परिवर्तित करता है
C) प्रकाश ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित करता है
D) प्रकाश ऊर्जा को विद्युत् में परिवर्तित करता है

View Answer

Related Questions - 2


एक अंडा नल के जल में डूब जाता है किन्तु जल में साधारण नमक के सांद्रित (concentrated) घोल में तैरता है क्योंकि -


A) नमक ने घोल से अंडा नमक को अवशोषित कर विस्तारित हो जाता है
B) ऐल्ब्युमिन नमक में घुल जाता है जिससे अंडा हल्का हो जाता है
C) अंडे के घनत्व से नमक-घोल का घनत्व अधिक होता है
D) नल के जल का पृष्ठ-तनाव अधिक होता है

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखितों में से कौन विद्तुय धारा के चुम्बकीय-प्रभाव पर आधारित नहीं है ?


A) विद्युत् पंखा
B) टेलिफोन रिसीवर
C) कार्बन माइक्रोफोन
D) डायनेमो

View Answer

Related Questions - 4


कैमरे का कौन-सा भाग मानव नेत्र के दृष्टिपटल (रेटिना) के सदृश (analogous) है ?


A) लेंस
B) फिल्म
C) द्वारक
D) शटर

View Answer

Related Questions - 5


निर्वातित (evacuated) विद्युत् बल्ब के तन्तु से कांच-आवरण तक ऊष्मा संचरण किस प्रक्रिया से होता है ?


A) चालन (conduction)
B) संवहन
C) विकिरण
D) ऊष्मा का संचरण निर्वात् के माध्यम से नहीं होता

View Answer