Question :
A) नेत्र का शीघ्र ही स्थिति अनुरुप समंजित नहीं कर पाना
B) क्षण भर के लिए दृष्टि पटल का असंवेदनशील हो जाना
C) परितारिका (iris) द्वारा पुतली को तुरंत ने फैला पाना
D) लेंस व दृष्टि-पटल के अन्तराल को समंजित होने में देरी
Answer : C
जब कोई व्यक्ति बाहर तेज प्रकाश से एक अंधेरे कमरे में प्रवेश करता है तो कुछ देर तक वह स्पष्ट देख पाने में समर्थ नहीं होता। इसका कारण है -
A) नेत्र का शीघ्र ही स्थिति अनुरुप समंजित नहीं कर पाना
B) क्षण भर के लिए दृष्टि पटल का असंवेदनशील हो जाना
C) परितारिका (iris) द्वारा पुतली को तुरंत ने फैला पाना
D) लेंस व दृष्टि-पटल के अन्तराल को समंजित होने में देरी
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
समुद्र में डूबी वस्तुओं का पता लगाने हेतु प्रयुक्त उपकरण -
A) रडार
B) सोनार
C) क्वासार
D) पल्सार
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन सौर-मंडल में नहीं है ?
A) क्षुद्र-ग्रह(asteroids)
B) धूमकेतू
C) ग्रह
D) निहारिकाएं(nebuale)
Related Questions - 3
धातु से बने चार गिलासों में गर्म कॉफी एक साथ डाली जाती है। चारों गिलासों पर बाहर की ओर भिन्न-भिन्न पेन्ट किया होता है। कुछ समय बाद कॉफी उस गिलास में सबसे ठंडी होगी जिसका पेन्ट-
A) अपरिष्कृत सफेद
B) चमकदार सफेद
C) अपरिष्कृत काला
D) चमकदार काला
Related Questions - 4
दंत-चिकित्सक का दर्पण -
A) बेलनाकार दर्पण होता है
B) समतल दर्पण होता है
C) उत्तल दर्पण होता है
D) अवतल दर्पण लगा होता है
Related Questions - 5
ऑटोवाहनों में द्रवचालित (हाइड्रॉलिक) ब्रेक -
A) बर्नूली सिद्धांत के अनुसार कार्य करते हैं
B) पाइसली सिद्धांत के अनुसार कार्य करते हैं
C) पास्कल सिद्धांत के अनुसार कार्य करते हैं
D) आर्किमीडीज नियम के अनुसार कार्य करते हैं