जब कोई व्यक्ति बाहर तेज प्रकाश से एक अंधेरे कमरे में प्रवेश करता है तो कुछ देर तक वह स्पष्ट देख पाने में समर्थ नहीं होता। इसका कारण है -
A) नेत्र का शीघ्र ही स्थिति अनुरुप समंजित नहीं कर पाना
B) क्षण भर के लिए दृष्टि पटल का असंवेदनशील हो जाना
C) परितारिका (iris) द्वारा पुतली को तुरंत ने फैला पाना
D) लेंस व दृष्टि-पटल के अन्तराल को समंजित होने में देरी
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से किसकी विद्युत्-चुम्बकीय तरंगों की तरंगदैर्घ्य (wave- length) सबसे लम्बी होती है ?
A) पराबैंगनी
B) प्रकाश किरणें
C) गामा किरणें
D) अवरक्त (infra-red)
Related Questions - 2
न्यूटन के गति के तृतीय नियम में कार्य – बल प्रतिकारी बल -
1) भिन्न पिंडों पर कार्यरत होते हैं
2) एक ही पिंड पर कार्यरत होते हैं
3) सदैव बराबर नहीं होते हैं
4) सदैव बराबर होते हैं
नीचे दिए गए संकेतों से सहीं उत्तर चुनिए -
A) 1 और 3
B) 1 और 4
C) 2 और 4
D) 2 और 3
Related Questions - 3
पृथ्वी की औसत त्रिज्या (R) व औसत घनत्व (d), गुरुत्व के कारण त्वतण का औसत मान (g) तथा सार्वत्रिक गुरुत्वाकर्षण स्थिरांक (G) के आंकड़ो के अनुसार, पृथ्वी के द्रव्यमान की गणना -
A) केवल R व d को प्रयुक्त कर के हो सकती है
B) केवल G व g को प्रयुक्त कर के हो सकती है
C) g, G व g. को प्रयुक्त कर के हो सकती है
D) केवल R व G को प्रयुक्त कर के हो सकती है
Related Questions - 4
ध्वनि में डाप्लर प्रभाव उस समय नहीं सुनाई पड़ता जबकि -
A) ध्वनि का स्रोत प्रेक्षक से दूर जा रहा हो
B) ध्वनि का स्रोत प्रेक्षक की ओर आ रहा हो
C) ध्वनि का स्रोत प्रेक्षक व स्रोत की सीध-रेखा के लम्बवत् गमन
D) ध्वनि का स्रोत अति उच्च आवृत्ति की ध्वनि उत्पन्न करता हो
Related Questions - 5
धातु के एक गुटके को गरही झील में गिराने पर जैसे-जैसे वह गहरा डूबता जाता है उस पर उत्प्लाव-बल (buoyant force) -
A) बढ़ता है
B) घटता है
C) एक विशेष गहराई पर समाप्त हो जाता है
D) स्थिर रहता है