Question :

जब कोई व्यक्ति बाहर तेज प्रकाश से एक अंधेरे कमरे में प्रवेश करता है तो कुछ देर तक वह स्पष्ट देख पाने में समर्थ नहीं होता। इसका कारण है -


A) नेत्र का शीघ्र ही स्थिति अनुरुप समंजित नहीं कर पाना
B) क्षण भर के लिए दृष्टि पटल का असंवेदनशील हो जाना
C) परितारिका (iris) द्वारा पुतली को तुरंत ने फैला पाना
D) लेंस व दृष्टि-पटल के अन्तराल को समंजित होने में देरी

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


साबुन के बुलबुले को श्वेत वर्णी प्रकाश में देखने पर उनमें अनेक रंग दिखाई पड़ते हैं ऐसा -


A) पतली फिल्म द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण होता है
B) बुलबुलों द्वारा परावर्तित प्रकाश के व्यतिकरण के कारण होता है
C) प्रकाश के वर्ण-परिक्षेपण के कारण होता है
D) साबुन के घोल की वर्ण-विशेषताओं के कारण होता है

View Answer

Related Questions - 2


हमारे शरीर पर वायुमंडल का दाब बहुत होते हुए भी हम उसे महसूस नहीं कर पाते हैं, क्योंकि-


A) हम इसके अभ्यस्त हैं
B) हमारे शरीर की अस्थियां इतनी मजबूत हैं कि इस दाब को सहन कर सकती हैं
C) हमारे सिर का क्षेत्रफल (सतह) बहुत कम है
D) हमारे शरीर में रक्त का दाब वायुमंडलीय दाब से कुछ अधिक है

View Answer

Related Questions - 3


माख-संख्या का संबंध - 


A) ध्वनि के वेग से है
B) जलयान के वेग से है
C) वायुयान के वेग से है
D) अंतरिक्ष यान के वेग से है

View Answer

Related Questions - 4


ग्रीष्म ऋतु में, बिजली के पंखे के नीचे बैठने पर हमें सुख प्राप्त होता है, क्योकि पंखा -


A) हमें ठंडी हवा प्रदान करता है
B) हमारे चारों ओर की हवा में गति लाकर शरीर के पसीने के वाष्पन में वृद्धि कर देता है
C) संवहन धारा उत्पन्न करता है
D) हवा उत्पन्न करता है जो हमारे शरीर की ऊष्मा को हमसे दूर ले जाती है

View Answer

Related Questions - 5


भू-स्थिर या तुल्यकाली उपग्रह (geostationary satellite) के घूर्णन का आवर्त-काल -


A) 24 घंटे
B) 30 दिन
C) 365 दिन
D) निरन्तर परिवर्तनशील है

View Answer