Question :

जब कोई व्यक्ति बाहर तेज प्रकाश से एक अंधेरे कमरे में प्रवेश करता है तो कुछ देर तक वह स्पष्ट देख पाने में समर्थ नहीं होता। इसका कारण है -


A) नेत्र का शीघ्र ही स्थिति अनुरुप समंजित नहीं कर पाना
B) क्षण भर के लिए दृष्टि पटल का असंवेदनशील हो जाना
C) परितारिका (iris) द्वारा पुतली को तुरंत ने फैला पाना
D) लेंस व दृष्टि-पटल के अन्तराल को समंजित होने में देरी

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


समुद्र के पानी का घनत्व बढ़ता जाता है जैसे- जैसे-


A) गहराई व खारापन घटता है
B) गहराई कम तथा खारापन में वृद्धि होती है
C) गहराई तथा खारापन कम होता है
D) गहराई व खारापन दोनों में वृद्धि होते हैं

View Answer

Related Questions - 2


विभिन्न तरंग दैर्घ्य की निम्नलिखित विद्युत्-चुम्बकीय तरंगों का विचार कीजिए-

 

1) पराबैंगनी 

2) सूक्ष्मतरंग माइक्रोवेव 

3) X- किरण 

4) रेडियो-तरंगें

 

आरोही क्रम में तरंग दैर्घ्य का विन्यास है


A) 3, 1, 2, 4
B) 4, 2, 1, 3
C) 1, 2, 3, 4
D) 2, 3, 4, 1

View Answer

Related Questions - 3


परमाणु-विस्फोट में अत्यधिक ऊर्जा निकलने का कारण -


A) द्रव्यमान का ऊर्जा में परिवर्तन है
B) रासायनिक ऊर्जा का ऊष्मा-ऊर्जा में परिवर्तन है
C) यांत्रिक ऊर्जा का नाभिकीय ऊर्जा में परिवर्तन है
D) न्यूट्रॉनों का प्रोट्रॉनों में परिवर्तन है

View Answer

Related Questions - 4


समतल दर्पण द्वारा बनी प्रतिबिम्ब -


A) वास्तविक होता है
B) आभासी होता है
C) पटल पर बन सकता है
D) वस्तु से जरा सा छोटा बनता है

View Answer

Related Questions - 5


धातु से बने चार गिलासों में गर्म कॉफी एक साथ डाली जाती है। चारों गिलासों पर बाहर की ओर भिन्न-भिन्न पेन्ट किया होता है। कुछ समय बाद कॉफी उस गिलास में सबसे ठंडी होगी जिसका पेन्ट-


A) अपरिष्कृत सफेद
B) चमकदार सफेद
C) अपरिष्कृत काला
D) चमकदार काला

View Answer