Question :
A) नेत्र का शीघ्र ही स्थिति अनुरुप समंजित नहीं कर पाना
B) क्षण भर के लिए दृष्टि पटल का असंवेदनशील हो जाना
C) परितारिका (iris) द्वारा पुतली को तुरंत ने फैला पाना
D) लेंस व दृष्टि-पटल के अन्तराल को समंजित होने में देरी
Answer : C
जब कोई व्यक्ति बाहर तेज प्रकाश से एक अंधेरे कमरे में प्रवेश करता है तो कुछ देर तक वह स्पष्ट देख पाने में समर्थ नहीं होता। इसका कारण है -
A) नेत्र का शीघ्र ही स्थिति अनुरुप समंजित नहीं कर पाना
B) क्षण भर के लिए दृष्टि पटल का असंवेदनशील हो जाना
C) परितारिका (iris) द्वारा पुतली को तुरंत ने फैला पाना
D) लेंस व दृष्टि-पटल के अन्तराल को समंजित होने में देरी
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
इस्पात की गेंद पारे पर तैरती है, क्योंकि -
A) पारा सभी धात्विक गेंदों को अपने में नहीं डूबने देता
B) पारा द्रवरुपी एक धातु ही है
C) इस्पात की अपेक्षा पारे का घनत्व अधिक है
D) इस्पात की गेंद को समुचित संमजन द्वारा किसी भी द्रव पर तैराया जा सकता है
Related Questions - 2
किसी पिंड का अधिकतम भार-
A) वायु में होगा
B) जल में होगा
C) हाइड्रोजन में होगा
D) निर्वात् में होगा
Related Questions - 3
कैमरे का कौन-सा भाग मानव नेत्र के दृष्टिपटल (रेटिना) के सदृश (analogous) है ?
A) लेंस
B) फिल्म
C) द्वारक
D) शटर
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से आइंस्टाइन की खोज क्या है ?
A) प्रकाश-विद्युत प्रभाव एवं X- किरण
B) विघटनाभिकता एवं सापेक्ष सिद्धान्त
C) प्रकाश-विद्युत प्रभाव एवं सापेक्ष सिद्धान्त
D) विघटनाभिकता एवं X- किरण
Related Questions - 5
प्रतिध्वनि मूल ध्वनि से अलग तब सुनाई पड़ती है जबकि ध्वनि –स्रोत व परावर्तन सतह के मध्य न्यूनतम अन्तराल -
A) 10 मीटर हो
B) 17 मीटर हो
C) 34 मीटर हो
D) 100 मीटर हो