Question :

विद्युत् बल्ब का तन्तु तप्त होकर श्वेत हो जाता है जबकि प्रवेशी संयोजी तार केवल हल्का-सा ही गर्म हो पाता है क्योंकि संयोजी तार-


A) में अपेक्षाकृत कम धारा प्रवाहित हो पाती है
B) का प्रतिरोध बहुत कम होता है
C) का गलनांक अपेक्षाकृत अधिक होता है
D) श्याम लौह का बना होता है

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


रात्रि में रेडियों रिसेप्शन (अभिग्रहण) में कुछ सुधार क्यों हो जाता है ?


A) रात्रि में बाहरी शोर बहुत कम हो जाता है
B) दिन की अपेक्षा रात्रि में कुछ ही रेडियों स्टेशन ब्राडकास्ट करते हैं
C) दिन के समय सूर्य का प्रकाश रेडियो ब्रॉडकास्ट को कुछ सीमा तक प्रभावित करता है
D) रात्रि मे पृथ्वी का चुम्बकीय-बल क्षेत्र कम तीव्र हो जाने के कारण ब्रॉडकास्ट को कम प्रभावित कर पाता है

View Answer

Related Questions - 2


जल का क्वथनांक -


A) सदैव ही 100˚C होता है
B) वायुमंडलीय दाब पर निर्भर होता है
C) जिस बर्तन में जल भरा होता है उसके पदार्थ पर निर्भर करता है
D) आपेक्षिक आर्द्रता पर निर्भर करता है

View Answer

Related Questions - 3


एक समान गति से घूर्णित शाप्ट में धागे से एक गेंद बंधी है। शाफ्ट के अचानक रुकने पर धागा शाप्ट पर लिपटने लगता है  और गेंद का कोणीय वेग _____________.


A) बढ़ जायेगा
B) घट जायेगा
C) स्थिर रहेगा
D) शून्य हो जायेगा

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन नर्म-लोहे पर आकर्षण बल का प्रयोग करता हैं ?


A) कार्बन माइक्रोफोन
B) टेलिफोन रिसीवर
C) साधारण मोटर
D) डायनेमो

View Answer

Related Questions - 5


वृद्धावस्था में लिखने व पढ़ने हेतु चश्मा लगाना पड़ता है क्योंकि -


A) नेत्र लेंस कमजोर हो जाते हैं
B) नेत्र की समायोजन क्षमता में कमी आ जाती है
C) नेत्र-गोलक (eye ball) कुछ छोटा हो जाता है
D) नेत्र के लेंसों की आवर्धन-क्षमता में कमी आ जाती है

View Answer