Question :
A) में अपेक्षाकृत कम धारा प्रवाहित हो पाती है
B) का प्रतिरोध बहुत कम होता है
C) का गलनांक अपेक्षाकृत अधिक होता है
D) श्याम लौह का बना होता है
Answer : B
विद्युत् बल्ब का तन्तु तप्त होकर श्वेत हो जाता है जबकि प्रवेशी संयोजी तार केवल हल्का-सा ही गर्म हो पाता है क्योंकि संयोजी तार-
A) में अपेक्षाकृत कम धारा प्रवाहित हो पाती है
B) का प्रतिरोध बहुत कम होता है
C) का गलनांक अपेक्षाकृत अधिक होता है
D) श्याम लौह का बना होता है
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
बैरोमीटर को -
(i) वायुमंडलीय दाब मापन हेतु प्रयुक्त किया जाता है
(ii) ऊंचाई ज्ञात करने हेतु प्रयुक्त किया जाता है
(iii) द्रवों के घनत्व ज्ञात करने हेतु प्रयुक्त किया जाता है
(iv) मौसम के पूर्वानुमान हेतु प्रयुक्त किया जाता है
A) केवल (i) कार्य
B) (i), (ii) व (iv) कार्य
C) (i) व (iv) कार्य
D) सभी चारों कार्य
Related Questions - 2
हमारे घरों में विद्युत आपूर्ति 220 V ए◦ सी◦ होती है। 220 का मान आपूर्ति की -
A) स्थिर वोल्टता दर्शाता है
B) प्रभावी वोल्टता दर्शाता है
C) औसत वोल्टता दर्शाता है
D) शीर्ष वोल्टता दर्शाता है
Related Questions - 3
ट्रान्सफार्मर द्वारा -
A) डी◦ सी◦ वोल्टता का उच्चयन (या अपचयन) होता है
B) विद्युत् उत्पादन होता है
C) ए◦ सी◦ बोल्टता का उच्चयन (अपचयन) होता है
D) ए◦ सी◦ का डी◦ सी◦ में परिवर्तन होता है
Related Questions - 4
निम्नलिखित वर्ण-अनुक्रम में कौन-सा क्रम उचित रुप में हैं ?
A) बैगनी, नीला, लाल
B) हरा, नारंगी, लाल
C) लाल, हरा, जामुनी (indigo)
D) नीला, हरा, पीला
Related Questions - 5
एक समान गति से घूर्णित शाप्ट में धागे से एक गेंद बंधी है। शाफ्ट के अचानक रुकने पर धागा शाप्ट पर लिपटने लगता है और गेंद का कोणीय वेग _____________.
A) बढ़ जायेगा
B) घट जायेगा
C) स्थिर रहेगा
D) शून्य हो जायेगा