Question :

विद्युत् बल्ब का तन्तु तप्त होकर श्वेत हो जाता है जबकि प्रवेशी संयोजी तार केवल हल्का-सा ही गर्म हो पाता है क्योंकि संयोजी तार-


A) में अपेक्षाकृत कम धारा प्रवाहित हो पाती है
B) का प्रतिरोध बहुत कम होता है
C) का गलनांक अपेक्षाकृत अधिक होता है
D) श्याम लौह का बना होता है

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन नर्म-लोहे पर आकर्षण बल का प्रयोग करता हैं ?


A) कार्बन माइक्रोफोन
B) टेलिफोन रिसीवर
C) साधारण मोटर
D) डायनेमो

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित धातुओ :

 

(i) प्लेटीनम

(ii) स्वर्ण

(iii) तांबा

(iv) सीसा

 

का उनके घनत्व के पढ़ते क्रम के व्यवस्था कीजिये -


A) 3, 4, 2, 1
B) 4, 3, 2, 1
C) 1, 2, 3, 4
D) 3, 4, 1, 2

View Answer

Related Questions - 3


पुरुषों की अपेक्षा स्त्रियों के स्वर के तीक्ष्ण होने के कारण उसकी -


A) उच्च आवृति है
B) उच्च आयाम है
C) निम्न आवृति है
D) कमजोर वाक्-तन्तु (vocal cord) हैं

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा कण-प्रतिकण है ?


A) प्रोट्रॉन, न्यूट्रॉन
B) फोट्रॉन, इलेक्ट्रॉन
C) इलेक्ट्रॉन, पाजिट्रॉन
D) न्यूट्रियो, न्यूट्रॉन

View Answer

Related Questions - 5


वायुमंडल की वह परत रेडियो-तरंगों को पृथ्वी पर वापस परावर्तित करती है उसे कहते हैं -


A) समतापमंडल (stratosphere)
B) क्षोभ सीमा (tropopause)
C) आयनमंडल (ionosphere)
D) क्षोभमंडल (troposphere)

View Answer