Question :
A) प्रकाश की तरंगें विद्युत्-चुम्बकीय हैं किन्तु ध्वनि तरंगें नहीं
B) प्रकाश तरंगें जल में गमन कर सकती है किन्तु ध्वनि तरंगें नहीं
C) प्रकाश सभी माध्यमों में समान वेग से चलता है
D) प्रकाश तरंगों से व्यतिकरण (interference) पैदा होता है ध्वनि तरंगें से नहीं
Answer : A
प्रकाश की तरंग, ध्वनि तरंगों से इस प्रकार भिन्न हैं कि -
A) प्रकाश की तरंगें विद्युत्-चुम्बकीय हैं किन्तु ध्वनि तरंगें नहीं
B) प्रकाश तरंगें जल में गमन कर सकती है किन्तु ध्वनि तरंगें नहीं
C) प्रकाश सभी माध्यमों में समान वेग से चलता है
D) प्रकाश तरंगों से व्यतिकरण (interference) पैदा होता है ध्वनि तरंगें से नहीं
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
विद्युत् परिपथ में फ्यूज का कार्य -
A) बिजली के झटके से बचाना है
B) धारा के प्रवाह को नियमित करना है
C) अतिभारण (ओवरलोडिंग) या लघुपथन की स्थिति में परिपथ को भंग करना है
D) उपरोक्त जैसा कुछ नहीं है
Related Questions - 2
सूर्यास्त के पूर्व सूर्य गहरा नारंगी-लाल-आभायुक्त प्रतीत होता है क्योकिं -
A) दिन के अन्त में सूर्य अति तप्त होता है
B) संध्या में सूर्य में हीलियम की मात्रा में वृद्धि हो जाती है
C) सूर्य केवल नारंगी-लाल वर्ण का प्रकाश उत्सर्जित करता है
D) सूर्य के प्रकाश को अधिक मोटे वायुमंडल में गमन करना पड़ता है जिससे अन्य वर्ण प्रकीर्णित हो जाते हैं और पृथ्वी तक नहीं पहुंच पाते हैं
Related Questions - 3
वर्षा के रुकने के उपरान्त, इन्द्रधनुष -
A) सूर्य की ओर दिखाई पड़ता है
B) सूर्य के विपरीत दिशा में दिखाई पड़ता है
C) सूर्य की स्थिति पर आधारित न होकर किसी भी दिशा में दिखाई पड़ता है
D) सूर्य न भी हो तब भी दिखाई पड़ता है
Related Questions - 4
विषुवत रेखा की अपेक्षा ध्रवों पर पिंड का भार अधिक होता है, क्योंकि -
A) ध्रुवों पर पृथ्वी की घूर्णन गति अधिकतम है।
B) विषुवत रेखा पर पृथ्वी की घूर्णन गति अधिकतम है ।
C) ध्रुवों पर हिम टोप के कारण आकर्षण बल अधिक होता है
D) उपरोक्त में से कोई भी पूर्ण स्पष्टीकरण नहीं है।
Related Questions - 5
परमाणु में नाभिक परिवर्तनों के फलस्वरुप तरंग/किरणें कौन-सी हैं ?
A) अवरक्त किरणें
B) प्रकाश तरंगें
C) X- किरणें
D) Y- किरणें