Question :
A) प्रकाश की तरंगें विद्युत्-चुम्बकीय हैं किन्तु ध्वनि तरंगें नहीं
B) प्रकाश तरंगें जल में गमन कर सकती है किन्तु ध्वनि तरंगें नहीं
C) प्रकाश सभी माध्यमों में समान वेग से चलता है
D) प्रकाश तरंगों से व्यतिकरण (interference) पैदा होता है ध्वनि तरंगें से नहीं
Answer : A
प्रकाश की तरंग, ध्वनि तरंगों से इस प्रकार भिन्न हैं कि -
A) प्रकाश की तरंगें विद्युत्-चुम्बकीय हैं किन्तु ध्वनि तरंगें नहीं
B) प्रकाश तरंगें जल में गमन कर सकती है किन्तु ध्वनि तरंगें नहीं
C) प्रकाश सभी माध्यमों में समान वेग से चलता है
D) प्रकाश तरंगों से व्यतिकरण (interference) पैदा होता है ध्वनि तरंगें से नहीं
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
आकाश की नीलिमा का कारण -
A) उसका वास्तविक नीला वर्ण ही है
B) पृथ्वी के वायुमंडल द्वारा अन्य वर्णें की अपेक्षा नीले वर्ण का अधिक प्रकीर्णन होना है
C) सभी वर्णो के व्यक्तिकरण से उत्पन्न नीला वर्ण है
D) श्वेत प्रकाश में नीला घटक अधिक प्रबल होता है
Related Questions - 2
किसी पिंड का भार -
A) पृथ्वी पर सभी स्थानों पर एक समान होता है
B) ध्रुवों पर अधिकतम होता है
C) विषुवत रेखा पर अधिकतम होता है
D) मैदानों की अपेक्षा पहाड़ो पर अधिक होता है।
Related Questions - 3
ग्रीष्म ऋतु में, बिजली के पंखे के नीचे बैठने पर हमें सुख प्राप्त होता है, क्योकि पंखा -
A) हमें ठंडी हवा प्रदान करता है
B) हमारे चारों ओर की हवा में गति लाकर शरीर के पसीने के वाष्पन में वृद्धि कर देता है
C) संवहन धारा उत्पन्न करता है
D) हवा उत्पन्न करता है जो हमारे शरीर की ऊष्मा को हमसे दूर ले जाती है
Related Questions - 4
एक साधारण फ्लुओरेसेंट (प्रतिदीप्ति) टयूब में -
A) सोडियम वाष्प भरी होती है
B) निम्न दाब पर आर्गन भरी होती है
C) निम्न दाब पर पारा वाष्प भरी होती है
D) पारा-ऑक्साइड और निऑन भरा होता है
Related Questions - 5
डॉक्टरों द्वारा रोगी व्यक्ति के पेट की आन्तरिक परीक्षा हेतु प्रयुक्त अंतर्दर्शी प्रकाश के -
A) परावर्तन पर निर्भर है
B) प्रकीर्णन पर निर्भर है
C) अपर्वतन पर निर्भर है
D) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन पर निर्भर है