Question :

एक वायुयान धवन-पथ (run way) से 100 m/ s के वेग से उड़ान भरता है। यदि वायुयान अपने विश्रामस्थल से 10 m /s2 के एक समान त्वरण बढ़ता है । तो अपेक्षित वेग प्राप्त करने के लिए धावन – पथ की लम्बाई कितनी होनी चाहिए ?


A) 200 मीटर
B) 250 मीटर
C) 500 मीटर
D) 1000 मीटर

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


यूरेनियम- 235 नाभिक (न्यूक्लियस) में -


A) प्रोट्रॉन होते है
B) न्यूट्रॉन होते है
C) इलेक्ट्रॉन होते है
D) प्रोट्रॉनों व न्यूट्रॉनों के बल संख्या 235 होती है

View Answer

Related Questions - 2


पारे की दो बूंदों को संपर्क में लाने पर, वे मिलकर एक बड़ी बूंद बनाती है, इसका कारण है द्रवों द्वारा-


A) न्यूनतम आयतन बनाए रखना
B) अधिकतम पृष्ठीय क्षेत्रफल (surface area) बनाए रखना
C) न्यूनतम पृष्ठीय क्षेत्रफल बनाए रखना
D) अधिकतम आयतन बनाए रखना

View Answer

Related Questions - 3


हाइड्रोजन से भरा गुब्बारा निम्नलिखित में से किसे आसानी से ऊपर उठा ले जाएगा ?


A) 1 किग्रा. जल
B) 1 किग्रा. तांबा
C) 1 किग्रा. ढीले-ढीले रुप से भरे पंख
D) उपरोक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


नाभिकीय रिऐक्टर में विमन्दक का कार्य -


A) द्वितीयक (secondary) न्यूट्रॉनों की संख्या को विमन्दित करना है
B) द्वितीयक न्यूट्रॉनों को धीमा करना है
C) विखंडनीय नाभिकों की संख्या में वृद्धि करना है
D) विखंडन अभिक्रिया का नियंत्रण करना है

View Answer

Related Questions - 5


बर्फ जमी झील के अन्दर मछलियां जीवित रहती हैं क्योंकि -


A) मछलियां नियततापी (warm-blooded) जीव हैं
B) मछलियां बर्फ में शीत-निष्क्रिय (hibernate) हो जाती है
C) झील की तली पर जल नहीं जम पाता है
D) बर्फ ऊष्मा का उत्तम चालक है

View Answer