Question :

पृथ्वी पर सूर्य द्वारा गुरुत्वाकर्षण बल -


A) सूर्य पर पृथ्वी द्वारा गुरुत्वाकर्षण बल की अपेक्षा कम होता है
B) सूर्य पर पृथ्वी द्वारा गुरुत्वाकर्षण बल के बराबर होता है
C) सूर्य पर पृथ्वी द्वारा गुरुत्वाकर्षण बल की अपेक्षा अधिक होता है
D) वर्षभर एकसमान रहता है

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


ठंडे क्षेत्रों में जहां ताप O˚C से नीचे जा सकता है किसान अपनी फसल को नुकसान से बचाने के लिए खेतों को पानी से भर देते हैं क्योकि -


A) ठंडे प्रदेशों में पानी पर्याप्त मात्रा में मिलता है
B) जल की विशिष्ट ऊष्मा-धारिता अधिक है।
C) जल की विशिष्ट ऊष्मा-धारिता कम है।
D) ठंडे क्षेत्रों में मिट्टी द्वारा बहुत अधिक जल अवशोषित कर लिया जाता है

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा कण-प्रतिकण है ?


A) प्रोट्रॉन, न्यूट्रॉन
B) फोट्रॉन, इलेक्ट्रॉन
C) इलेक्ट्रॉन, पाजिट्रॉन
D) न्यूट्रियो, न्यूट्रॉन

View Answer

Related Questions - 3


ए◦सी◦ को डी◦सी◦ में परावर्तन करने का उपकरण


A) ट्रान्सफार्मर
B) दिष्टकारी
C) प्रेरण कुंडली
D) डायनेमो

View Answer

Related Questions - 4


पृथ्वी व सूर्य के बीच की दूरी यदि वर्तमान दूरी की अपेक्षा दो गुनी हो जाय तो पृथ्वी पर सूर्य द्वारा गुरुत्वाकर्षण बल -


A) पहले की अपेक्षा दो गुना होगा
B) पहले की अपेक्षा चार गुना होगा
C) पहले की अपेक्षा आधा होगा
D) पहले की अपेक्षा एक – चौथाई होगा

View Answer

Related Questions - 5


परिदर्शी में होने वाली प्रकश की परिघटना-

 

(i) परावर्तन है

(ii) प्रकीर्णन है

(iii) अपवर्तन है

(iv) विवर्तन है


A) (i) व (ii)
B) (i) व (iii)
C) (i), (ii) व (iii)
D) सभी चारों

View Answer