Question :

निम्नलिखित में से कौन-सी युक्ति विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित कराती है ?


A) डायनेमों
B) ट्रान्सफार्मर
C) विद्युत मोटर
D) प्रेरक (inductor)

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


एक प्याले में चाय 90˚C से 80˚C तक ठीक एक मिनट में ठंडी होती है तो 70˚C से 60˚C तक ठंडा होने में लगने वाला समय होगा-


A) एक मिनट से कम
B) ठीक एक मिनट
C) लगभग एक मिनट
D) एक मिनट से अधिक

View Answer

Related Questions - 2


वायुमंडल की वह परत रेडियो-तरंगों को पृथ्वी पर वापस परावर्तित करती है उसे कहते हैं -


A) समतापमंडल (stratosphere)
B) क्षोभ सीमा (tropopause)
C) आयनमंडल (ionosphere)
D) क्षोभमंडल (troposphere)

View Answer

Related Questions - 3


एक जल भरे बीकर में बर्फ का एक टुकड़ा तैर रहा है, बर्फ के पिघलने पर बीकर में जल का तल -


A) ऊपर उठ जाता
B) नीचे गिर जाता
C) पूर्ववत् बना रहेगा
D) पहले ऊपर उठेगा तत्पश्चात् नीचे गिर जाएगा

View Answer

Related Questions - 4


सूर्य में ऊर्जा के जनन की प्रक्रिया -


A) यूरेनियम का विखंडन है
B) हीलियम का संलयन है
C) हाइड्रोजन का संलयन है
D) उपरोक्त सभी प्रक्रियाओं का संयोजन है

View Answer

Related Questions - 5


ध्वनि तरंगों की आवृत्ति का संबंध उसके -


A) आयाम से है
B) प्रबलता से है
C) तारत्व से है
D) गुणवत्ता से है

View Answer