Question :

निम्नलिखित में से कौन-सी युक्ति विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित कराती है ?


A) डायनेमों
B) ट्रान्सफार्मर
C) विद्युत मोटर
D) प्रेरक (inductor)

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


परिदर्शी में होने वाली प्रकश की परिघटना-

 

(i) परावर्तन है

(ii) प्रकीर्णन है

(iii) अपवर्तन है

(iv) विवर्तन है


A) (i) व (ii)
B) (i) व (iii)
C) (i), (ii) व (iii)
D) सभी चारों

View Answer

Related Questions - 2


आकाश की नीलिमा का कारण -


A) उसका वास्तविक नीला वर्ण ही है
B) पृथ्वी के वायुमंडल द्वारा अन्य वर्णें की अपेक्षा नीले वर्ण का अधिक प्रकीर्णन होना है
C) सभी वर्णो के व्यक्तिकरण से उत्पन्न नीला वर्ण है
D) श्वेत प्रकाश में नीला घटक अधिक प्रबल होता है

View Answer

Related Questions - 3


फोटोग्राफी कैमरे की f- संख्या -


A) द्वारक (aperture) के व्यास को दर्शाती है
B) द्वारक व्यास के विलोम को दर्शाती है
C) लेंस की फोकल दूरी व द्वारक के व्यास के अनुपात को दर्शाती है
D) लेंस की फोकल दूरी व द्वारक के व्यास के गुणनफल को दर्शाती है

View Answer

Related Questions - 4


पृथ्वी व सूर्य के बीच की दूरी यदि वर्तमान दूरी की अपेक्षा दो गुनी हो जाय तो पृथ्वी पर सूर्य द्वारा गुरुत्वाकर्षण बल -


A) पहले की अपेक्षा दो गुना होगा
B) पहले की अपेक्षा चार गुना होगा
C) पहले की अपेक्षा आधा होगा
D) पहले की अपेक्षा एक – चौथाई होगा

View Answer

Related Questions - 5


प्रजनक रिएक्टर वह है जिसमें -


A) विखंडनीय पदार्थ की जितनी खपत होती है उत्पादन उससे अधिक होता है
B) विखंडनीय पदार्थ की बिल्कुल आवश्यकता न हो
C) केवल भारी जल का प्रयोग हो
D) उपरोक्त में से कुछ न हो

View Answer