Question :
A) गर्ग तार में लगाया जाता है
B) उदासीन तार में लगाया जाता है
C) भूसंपर्क तार में लगाया जाता है
D) कहीं भी लगाया जा सकता है- इसका कोई अन्तर नहीं होता है
Answer : A
विद्युत परिपथ में, फ्यूज को -
A) गर्ग तार में लगाया जाता है
B) उदासीन तार में लगाया जाता है
C) भूसंपर्क तार में लगाया जाता है
D) कहीं भी लगाया जा सकता है- इसका कोई अन्तर नहीं होता है
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
एक गेंद B1 क्षैतिज रुप से फेंकी जाती है तथा दूसरी गेंद B2 मात्र उतनी की ऊंचाई से छोड़ी जाती ताकि अनुदैर्घ्यः गिरे। यह देखा गया कि -
A) पहले B1 भूमि पर पहुंचती है
B) पहले B2 भूमि पर पहुंचती है
C) दूसरी गेंद की तुलना में B1 भूमि पर पहुंचने में दो गुना समय लेती है
D) B1 व B2 दोनों ही एक साथ भूमि पर पहुंचती है
Related Questions - 2
क्या होता है जब जल को 8˚C से 0˚C तक किया जाए ?
A) जल का आयतन समान रुप से कम होकर , 0˚C तक ठंडा हो जाता है
B) जल का घनत्व समान रुप से बढ़कर 0˚C पर अधिकतम हो जाता है
C) जल का आयतन 4˚C तक कम होता है और तब बढ़ता है
D) जल का घनत्व 4˚C तक कम होता है और तब बढ़ता है
Related Questions - 3
घड़ी में चाभी भरने की प्रक्रिया में घड़ी में -
A) विद्युत् ऊर्जा संग्रहित होती है
B) दाब ऊर्जा संग्राहित होती है
C) गतिज ऊर्जा संग्राहित होती है
D) स्थितिज ऊर्जा संग्राहित होती है
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौन सौर-मंडल में नहीं है ?
A) क्षुद्र-ग्रह(asteroids)
B) धूमकेतू
C) ग्रह
D) निहारिकाएं(nebuale)
Related Questions - 5
किसी पिंड को पृथ्वी से चन्द्रमा पर ले जाने पर -
A) उसका द्रव्यमान भिन्न होगा किन्तु भार वही रहेगा।
B) उसका द्रव्यमान व भार दोनों भिन्न हो जाएंगे।
C) उसका द्रव्यमान वही रहेगा किन्तु भार भिन्न हो जाएगा।
D) उसका द्रव्यमान व भार दोनों पूर्ववत् रहेंगे।