Question :

परिदर्शी में होने वाली प्रकश की परिघटना-

 

(i) परावर्तन है

(ii) प्रकीर्णन है

(iii) अपवर्तन है

(iv) विवर्तन है


A) (i) व (ii)
B) (i) व (iii)
C) (i), (ii) व (iii)
D) सभी चारों

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


धागे के एक सिरे पर बंधे पत्थर के टुकड़े को, धागे के दूसरे सिरे को हाथ में पकड़कर, वृत्ताकर घुमाया जाता है। अगर धागे की लम्बाई व टुकड़े के वेग दोनों को दो गुना करने पर धागे का तनाव पहले की अपेक्षा –


A) दो गुना हो जाएगा
B) चार गुना हो जाएगा
C) आधा रह जाएगा
D) अपरिवर्तित रहेगा

View Answer

Related Questions - 2


एक स्थिर न्यूक्लियस  में प्रोट्रॉनों के मध्य परस्पर स्थिर वैधुत बल -


A) उनके बीच नाभिकीय बल के बराबर होता है
B) नाभिकीय बल की अपेक्षा अधिक प्रबल होता है
C) नाभिकीय बल की अपेक्षा निर्बल होता है
D) होता ही नहीं है

View Answer

Related Questions - 3


प्रकाश की तरंग, ध्वनि तरंगों से इस प्रकार भिन्न हैं कि -


A) प्रकाश की तरंगें विद्युत्-चुम्बकीय हैं किन्तु ध्वनि तरंगें नहीं
B) प्रकाश तरंगें जल में गमन कर सकती है किन्तु ध्वनि तरंगें नहीं
C) प्रकाश सभी माध्यमों में समान वेग से चलता है
D) प्रकाश तरंगों से व्यतिकरण (interference) पैदा होता है ध्वनि तरंगें से नहीं

View Answer

Related Questions - 4


ट्रान्सफार्मर द्वारा -


A) डी◦ सी◦ वोल्टता का उच्चयन (या अपचयन) होता है
B) विद्युत् उत्पादन होता है
C) ए◦ सी◦ बोल्टता का उच्चयन (अपचयन) होता है
D) ए◦ सी◦ का डी◦ सी◦ में परिवर्तन होता है

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित धातुओ :

 

(i) प्लेटीनम

(ii) स्वर्ण

(iii) तांबा

(iv) सीसा

 

का उनके घनत्व के पढ़ते क्रम के व्यवस्था कीजिये -


A) 3, 4, 2, 1
B) 4, 3, 2, 1
C) 1, 2, 3, 4
D) 3, 4, 1, 2

View Answer