Question :

दो प्रोटॉनों (धन आवेशित कर्णों) के मध्य बल -


A) सदैव प्रतिकर्षण बल होता है
B) सदैव आकर्षण बल होता है
C) इनमें मध्य अन्तराल अनुसार आकर्षण या प्रतिकर्षण बल होता है
D) सदैव शून्य बल होता है

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


एक गोल पीपे (बैरल) को खींच कर ले जाने की अपेक्षा लुढ़काना सुगम होता है क्योंकि - 


A) खींचने पर पीपे का संपूर्ण भार कार्यरत होता है।
B) सर्पी-घर्षण (sliding friction) की तुलना में लोटनिक घर्षण (rolling friction) कम होता हैं।
C) खींचते समय पीपे की सतह का अधिक क्षेत्रफल सड़क के संपर्क में आता है।
D) उपरोक्त के अलावा कई अन्य कारण हैं

View Answer

Related Questions - 2


पारे की दो बूंदों को संपर्क में लाने पर, वे मिलकर एक बड़ी बूंद बनाती है, इसका कारण है द्रवों द्वारा-


A) न्यूनतम आयतन बनाए रखना
B) अधिकतम पृष्ठीय क्षेत्रफल (surface area) बनाए रखना
C) न्यूनतम पृष्ठीय क्षेत्रफल बनाए रखना
D) अधिकतम आयतन बनाए रखना

View Answer

Related Questions - 3


ऑटोवाहनों में द्रवचालित (हाइड्रॉलिक) ब्रेक -


A) बर्नूली सिद्धांत के अनुसार कार्य करते हैं
B) पाइसली सिद्धांत के अनुसार कार्य करते हैं
C) पास्कल सिद्धांत के अनुसार कार्य करते हैं
D) आर्किमीडीज नियम के अनुसार कार्य करते हैं

View Answer

Related Questions - 4


कौन से ग्रहों के उपग्रह उनकी परिक्रमा नहीं करते ?


A) मंगल और शुक्र
B) बुध एवं शुक्र
C) मंगल एवं बुध
D) नेप्ट्यून और प्लूटो

View Answer

Related Questions - 5


ध्वनि उच्चतम वेग से -


A) O˚C पर शुष्क वायु में गमन करती हैं
B) 3O˚C पर शुष्क वायु में गमन करती हैं
C) O˚C पर आर्द्र वायु में गमन करती हैं
D) 3O˚C पर आर्द्र वायु में गमन करती हैं

View Answer