Question :

‘क्रांति वृत्त’ (Ecliptic) शब्द का प्रयोग -


A) सूर्य के चारों ओर पृथ्वी के पथ के लिए करते हैं
B) ग्रस्त सूर्य के लिय करते हैं
C) ग्रस्त चन्द्रमा के लिए करते हैं
D) वर्ष भर के दौरान आकाश में सूर्य के पथ के लिए करते हैं

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


विषुवत रेखा की अपेक्षा ध्रवों पर पिंड का भार अधिक होता है, क्योंकि -


A) ध्रुवों पर पृथ्वी की घूर्णन गति अधिकतम है।
B) विषुवत रेखा पर पृथ्वी की घूर्णन गति अधिकतम है ।
C) ध्रुवों पर हिम टोप के कारण आकर्षण बल अधिक होता है
D) उपरोक्त में से कोई भी पूर्ण स्पष्टीकरण नहीं है।

View Answer

Related Questions - 2


बर्फ जमी झील के अन्दर मछलियां जीवित रहती हैं क्योंकि -


A) मछलियां नियततापी (warm-blooded) जीव हैं
B) मछलियां बर्फ में शीत-निष्क्रिय (hibernate) हो जाती है
C) झील की तली पर जल नहीं जम पाता है
D) बर्फ ऊष्मा का उत्तम चालक है

View Answer

Related Questions - 3


किसी पिंड का द्रव्यमान उसके अपने भार से भिन्न होता है, क्योंकि


A) द्रव्यमान एक चर राशि है जबकि भार स्थिर राशि है।
B) भिन्न-भिन्न स्थानों पर द्रव्यमान में बहुत कम और भार में अधिक परिवर्तन होता है।
C) विषुवत रेखा से ध्रुवों पर जाने से द्रव्यमान स्थिर रहता है और भार में वृद्धि होती है।
D) पदार्थ की मात्रा का मापक द्रव्यमान है किन्तु भार एक बल है।

View Answer

Related Questions - 4


फ्यूज के बार-बार फुंक जाने पर इसे -


A) पतले फ्यूज तार से बदल देना चाहिए
B) मोटे तांबे के तार से बदल देना चाहिए
C) कागज की क्लिप से बदल देना चाहिए
D) बिजली के मिस्त्री को बुला कर ठीक करना चाहिए

View Answer

Related Questions - 5


हाइड्रोजन बम -


A) नियंत्रिक विखण्डन अभिक्रिया के नियम पर आधारित है
B) अनियंत्रित विखणडन अभिक्रिया के नियम पर आधारित है
C) निंयत्रित संलयन अभिक्रिया के नियम पर आधारित है
D) अनियंत्रित संलयन अभिक्रिया के नियम पर आधारित है

View Answer