Question :

न्यूटन के गति के तृतीय नियम में कार्य – बल प्रतिकारी बल -

 

 

1) भिन्न पिंडों पर कार्यरत होते हैं

2) एक ही पिंड पर कार्यरत होते हैं

3) सदैव बराबर नहीं होते हैं

4) सदैव बराबर होते हैं

 

नीचे दिए गए संकेतों से सहीं उत्तर चुनिए -


A) 1 और 3
B) 1 और 4
C) 2 और 4
D) 2 और 3

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


विद्युत् परिपथों में, फ्यूजों की अपेक्षा लघु-परिपथ-भंजन (M.C.B) को प्राथमिकता दी जाती हैं क्योंकि -


A) MCB ओवरलोडिगं का वहन आग लगे बिना कर लेता है
B) फ्यूज की तुलना में MCB सस्ता है
C) ओवरलोड को दूर करने के बाद, को एक लीवर दबाकर (M.C.B) पुनः सैट किया जा सकता है
D) फ्यूज उचित कार्यदर की धारा के अनुसार उपल्ब्ध नहीं होते

View Answer

Related Questions - 2


धातु से बने चार गिलासों में गर्म कॉफी एक साथ डाली जाती है। चारों गिलासों पर बाहर की ओर भिन्न-भिन्न पेन्ट किया होता है। कुछ समय बाद कॉफी उस गिलास में सबसे ठंडी होगी जिसका पेन्ट-


A) अपरिष्कृत सफेद
B) चमकदार सफेद
C) अपरिष्कृत काला
D) चमकदार काला

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित वर्ण-अनुक्रम में कौन-सा क्रम उचित रुप में हैं ?


A) बैगनी, नीला, लाल
B) हरा, नारंगी, लाल
C) लाल, हरा, जामुनी (indigo)
D) नीला, हरा, पीला

View Answer

Related Questions - 4


एक पुलिस की गाड़ी सायरन बजाती हुई किसी प्रेक्षक से दूर जा रही है तो सायरन के सामान्य तरत्व (तीक्ष्णता) के सापेक्ष उसकी ध्वनि का तारत्व -


A) कम होगा
B) एक समान होगा
C) अधिक होगा
D) गाड़ी की गतिअनुसार कम या अधिक होगा

View Answer

Related Questions - 5


समुद्र के पानी का घनत्व बढ़ता जाता है जैसे- जैसे-


A) गहराई व खारापन घटता है
B) गहराई कम तथा खारापन में वृद्धि होती है
C) गहराई तथा खारापन कम होता है
D) गहराई व खारापन दोनों में वृद्धि होते हैं

View Answer