Question :
A) हमें ठंडी हवा प्रदान करता है
B) हमारे चारों ओर की हवा में गति लाकर शरीर के पसीने के वाष्पन में वृद्धि कर देता है
C) संवहन धारा उत्पन्न करता है
D) हवा उत्पन्न करता है जो हमारे शरीर की ऊष्मा को हमसे दूर ले जाती है
Answer : B
ग्रीष्म ऋतु में, बिजली के पंखे के नीचे बैठने पर हमें सुख प्राप्त होता है, क्योकि पंखा -
A) हमें ठंडी हवा प्रदान करता है
B) हमारे चारों ओर की हवा में गति लाकर शरीर के पसीने के वाष्पन में वृद्धि कर देता है
C) संवहन धारा उत्पन्न करता है
D) हवा उत्पन्न करता है जो हमारे शरीर की ऊष्मा को हमसे दूर ले जाती है
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
ध्वनि की प्रबलता का निर्धारण उसके -
A) आयाम से करते हैं
B) आवृति से करते हैं
C) तरंग दैर्घ्य से करते हैं
D) वेग से करते हैं
Related Questions - 2
एक प्याले में चाय 90˚C से 80˚C तक ठीक एक मिनट में ठंडी होती है तो 70˚C से 60˚C तक ठंडा होने में लगने वाला समय होगा-
A) एक मिनट से कम
B) ठीक एक मिनट
C) लगभग एक मिनट
D) एक मिनट से अधिक
Related Questions - 3
भू-स्थिर या तुल्यकाली उपग्रह (geostationary satellite) के घूर्णन का आवर्त-काल -
A) 24 घंटे
B) 30 दिन
C) 365 दिन
D) निरन्तर परिवर्तनशील है
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौन सौर-मंडल में नहीं है ?
A) क्षुद्र-ग्रह(asteroids)
B) धूमकेतू
C) ग्रह
D) निहारिकाएं(nebuale)
Related Questions - 5
बैरोमीटर को -
(i) वायुमंडलीय दाब मापन हेतु प्रयुक्त किया जाता है
(ii) ऊंचाई ज्ञात करने हेतु प्रयुक्त किया जाता है
(iii) द्रवों के घनत्व ज्ञात करने हेतु प्रयुक्त किया जाता है
(iv) मौसम के पूर्वानुमान हेतु प्रयुक्त किया जाता है
A) केवल (i) कार्य
B) (i), (ii) व (iv) कार्य
C) (i) व (iv) कार्य
D) सभी चारों कार्य