Question :
A) हमें ठंडी हवा प्रदान करता है
B) हमारे चारों ओर की हवा में गति लाकर शरीर के पसीने के वाष्पन में वृद्धि कर देता है
C) संवहन धारा उत्पन्न करता है
D) हवा उत्पन्न करता है जो हमारे शरीर की ऊष्मा को हमसे दूर ले जाती है
Answer : B
ग्रीष्म ऋतु में, बिजली के पंखे के नीचे बैठने पर हमें सुख प्राप्त होता है, क्योकि पंखा -
A) हमें ठंडी हवा प्रदान करता है
B) हमारे चारों ओर की हवा में गति लाकर शरीर के पसीने के वाष्पन में वृद्धि कर देता है
C) संवहन धारा उत्पन्न करता है
D) हवा उत्पन्न करता है जो हमारे शरीर की ऊष्मा को हमसे दूर ले जाती है
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
रेफ्रीजरेटर का प्रती प्रशीतित्र (फ्रीजर) उसमें सबसे ऊपर लगाया जाता है -
A) जिससे वह, रेफ्रीजरेटर में नीचे लगे तप्त संपीडित्र (compressor) से दूर रहे
B) क्योंकि ऐसा सुविधाजनक है
C) जिससे यह संवहन धारा (convection current) के समुचित प्रवाह से सारे भीतरी भाग को ठंडा कर सके
D) ऐसा करने का कोई विशेष प्रयोजन नहीं है
Related Questions - 2
अन्तरिक्ष यान के उच्च परिक्रमा कक्ष से निम्न कक्ष में आने पर उसका वेग -
A) अपरिवर्तनीय रहता है
B) कम हो जाता है
C) बढ़ जाता है
D) अपूर्वानुमेय रुप से परिवर्तित हो जाता है
Related Questions - 3
निम्नलिखित वर्ण-अनुक्रम में कौन-सा क्रम उचित रुप में हैं ?
A) बैगनी, नीला, लाल
B) हरा, नारंगी, लाल
C) लाल, हरा, जामुनी (indigo)
D) नीला, हरा, पीला
Related Questions - 4
हमारे शरीर पर वायुमंडल का दाब बहुत होते हुए भी हम उसे महसूस नहीं कर पाते हैं, क्योंकि-
A) हम इसके अभ्यस्त हैं
B) हमारे शरीर की अस्थियां इतनी मजबूत हैं कि इस दाब को सहन कर सकती हैं
C) हमारे सिर का क्षेत्रफल (सतह) बहुत कम है
D) हमारे शरीर में रक्त का दाब वायुमंडलीय दाब से कुछ अधिक है
Related Questions - 5
माइक्रोफोन में ऊर्जा का परिवर्तन -
A) ध्वनि से यांत्रिक तत्पश्चात् विद्युत ऊर्जा में होता हैं
B) विद्युत से यांत्रिक तत्पश्चात् ध्वनि ऊर्जा में होता है
C) ध्वनि से यांत्रिक ऊर्जा में होता है
D) यांत्रिक से ध्वनि ऊर्जा में होता है