Question :

ग्रीष्म ऋतु में, बिजली के पंखे के नीचे बैठने पर हमें सुख प्राप्त होता है, क्योकि पंखा -


A) हमें ठंडी हवा प्रदान करता है
B) हमारे चारों ओर की हवा में गति लाकर शरीर के पसीने के वाष्पन में वृद्धि कर देता है
C) संवहन धारा उत्पन्न करता है
D) हवा उत्पन्न करता है जो हमारे शरीर की ऊष्मा को हमसे दूर ले जाती है

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


ध्वनि तरंगों की आवृत्ति का संबंध उसके -


A) आयाम से है
B) प्रबलता से है
C) तारत्व से है
D) गुणवत्ता से है

View Answer

Related Questions - 2


प्रकाश की तरंग, ध्वनि तरंगों से इस प्रकार भिन्न हैं कि -


A) प्रकाश की तरंगें विद्युत्-चुम्बकीय हैं किन्तु ध्वनि तरंगें नहीं
B) प्रकाश तरंगें जल में गमन कर सकती है किन्तु ध्वनि तरंगें नहीं
C) प्रकाश सभी माध्यमों में समान वेग से चलता है
D) प्रकाश तरंगों से व्यतिकरण (interference) पैदा होता है ध्वनि तरंगें से नहीं

View Answer

Related Questions - 3


ए◦सी◦ को डी◦सी◦ में परावर्तन करने का उपकरण


A) ट्रान्सफार्मर
B) दिष्टकारी
C) प्रेरण कुंडली
D) डायनेमो

View Answer

Related Questions - 4


रात्रि में रेडियों रिसेप्शन (अभिग्रहण) में कुछ सुधार क्यों हो जाता है ?


A) रात्रि में बाहरी शोर बहुत कम हो जाता है
B) दिन की अपेक्षा रात्रि में कुछ ही रेडियों स्टेशन ब्राडकास्ट करते हैं
C) दिन के समय सूर्य का प्रकाश रेडियो ब्रॉडकास्ट को कुछ सीमा तक प्रभावित करता है
D) रात्रि मे पृथ्वी का चुम्बकीय-बल क्षेत्र कम तीव्र हो जाने के कारण ब्रॉडकास्ट को कम प्रभावित कर पाता है

View Answer

Related Questions - 5


भू-स्थिर या तुल्यकाली उपग्रह (geostationary satellite) के घूर्णन का आवर्त-काल -


A) 24 घंटे
B) 30 दिन
C) 365 दिन
D) निरन्तर परिवर्तनशील है

View Answer