Question :

रेडियो-कार्बन काल-निर्धारण तकनीक का प्रयोग -


A) चट्टानों की आयु-निर्धारण हेतु किया जाता है
B) मिट्टी की आयु-निर्धारण हेतु किया जाता है
C) जीवाश्मों की आयु-निर्धारण हेतु किया जाता है
D) भवनों की आयु-निर्धारण हेतु किया जाता है

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


विद्युत परिपथ में, फ्यूज को -


A) गर्ग तार में लगाया जाता है
B) उदासीन तार में लगाया जाता है
C) भूसंपर्क तार में लगाया जाता है
D) कहीं भी लगाया जा सकता है- इसका कोई अन्तर नहीं होता है

View Answer

Related Questions - 2


किसी पिंड का वेग दो गुना होने पर, उसकी गतिज – ऊर्जा-


A) दुगुनी हो जाएगी
B) आधी रह जाएगी
C) चार गुना हो जाएगी
D) एक- चौथाई रह जाएगी

View Answer

Related Questions - 3


किसी उपग्रह को पृथ्वी से बहुत ही परिशुद्ध रुप से -


A) डाप्लर प्रभाव की सहायता से पथांकित किया जा सकता है
B) रडार की सहायता से पथांकित किया जा सकता है
C) सोनार की सहायता से पथांकित किया जा सकता है
D) जीमान प्रभाव की सहायता से पथांकित किया जा सकता है

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित वर्ण-अनुक्रम में कौन-सा क्रम उचित रुप में हैं ?


A) बैगनी, नीला, लाल
B) हरा, नारंगी, लाल
C) लाल, हरा, जामुनी (indigo)
D) नीला, हरा, पीला

View Answer

Related Questions - 5


विभिन्न तरंग दैर्घ्य की निम्नलिखित विद्युत्-चुम्बकीय तरंगों का विचार कीजिए-

 

1) पराबैंगनी 

2) सूक्ष्मतरंग माइक्रोवेव 

3) X- किरण 

4) रेडियो-तरंगें

 

आरोही क्रम में तरंग दैर्घ्य का विन्यास है


A) 3, 1, 2, 4
B) 4, 2, 1, 3
C) 1, 2, 3, 4
D) 2, 3, 4, 1

View Answer