Question :

मोटर वाहनों में पीछे का दृष्य देखने हेतु -


A) समतल दर्पण लगा होता है
B) उत्तल दर्पण लगा होता है
C) अवतल दर्पण लगा होता है
D) बेलनाकार (cylindrical) दर्पण लगा होता है

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


एक वायुयान धवन-पथ (run way) से 100 m/ s के वेग से उड़ान भरता है। यदि वायुयान अपने विश्रामस्थल से 10 m /s2 के एक समान त्वरण बढ़ता है । तो अपेक्षित वेग प्राप्त करने के लिए धावन – पथ की लम्बाई कितनी होनी चाहिए ?


A) 200 मीटर
B) 250 मीटर
C) 500 मीटर
D) 1000 मीटर

View Answer

Related Questions - 2


यूरेनियम- 235 नाभिक (न्यूक्लियस) में -


A) प्रोट्रॉन होते है
B) न्यूट्रॉन होते है
C) इलेक्ट्रॉन होते है
D) प्रोट्रॉनों व न्यूट्रॉनों के बल संख्या 235 होती है

View Answer

Related Questions - 3


लिफ्ट में व्यक्ति का भार तब अधिक हो जाता है, जबकि लिफ्ट-


A) एक समान वेग से ऊपर जा रही हो।
B) एक समान वेग से नीचे जा रही हो।
C) ऊपर की ओर त्वरण से गमन करे।
D) नीचे की ओर त्वरण से गमन करे।

View Answer

Related Questions - 4


माख-संख्या का संबंध - 


A) ध्वनि के वेग से है
B) जलयान के वेग से है
C) वायुयान के वेग से है
D) अंतरिक्ष यान के वेग से है

View Answer

Related Questions - 5


कांच की स्वच्छ प्लेट पर जल डालने पर वह पतली परत के रुप में फैल जाता है जबकि पारा डालने पर वह गोलीय बूंद के रुप में बना रहात है इसका कारण यह है कि-


A) पारा एक धातु है
B) जल की अपेक्षा पारे का घनत्व अधिक है
C) कांच के साथ पारे के आसंजन की अपेक्षा जल का ससंजन अधिक है
D) कांच के साथ जल के आसंजन की अपेक्षा जल का ससंजन अधिक है

View Answer