Question :

हाइड्रोजन बम -


A) नियंत्रिक विखण्डन अभिक्रिया के नियम पर आधारित है
B) अनियंत्रित विखणडन अभिक्रिया के नियम पर आधारित है
C) निंयत्रित संलयन अभिक्रिया के नियम पर आधारित है
D) अनियंत्रित संलयन अभिक्रिया के नियम पर आधारित है

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


रेलवे प्लेटफार्म के किनारे पर खड़े युवक के सामने तेज गति से रेलगाड़ी के गुजरने पर युवक -


A) पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता
B) प्लेटफार्म पर गाड़ी से दूर जा गिरता है
C) गाड़ी की ओर गिर पड़ता है
D) गाड़ी की ओर या उससे दूर गिर पड़ता है जो गाड़ी की चाल पर नर्भर करता है

View Answer

Related Questions - 2


विषुवत रेखा की अपेक्षा ध्रवों पर पिंड का भार अधिक होता है, क्योंकि -


A) ध्रुवों पर पृथ्वी की घूर्णन गति अधिकतम है।
B) विषुवत रेखा पर पृथ्वी की घूर्णन गति अधिकतम है ।
C) ध्रुवों पर हिम टोप के कारण आकर्षण बल अधिक होता है
D) उपरोक्त में से कोई भी पूर्ण स्पष्टीकरण नहीं है।

View Answer

Related Questions - 3


साबुन के बुलबुले को श्वेत वर्णी प्रकाश में देखने पर उनमें अनेक रंग दिखाई पड़ते हैं ऐसा -


A) पतली फिल्म द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण होता है
B) बुलबुलों द्वारा परावर्तित प्रकाश के व्यतिकरण के कारण होता है
C) प्रकाश के वर्ण-परिक्षेपण के कारण होता है
D) साबुन के घोल की वर्ण-विशेषताओं के कारण होता है

View Answer

Related Questions - 4


प्रकाश के वेग की तुलना में रेडियों तरंगों का वेग -


A) कम होता है
B) अधिक होता है
C) एकसमान होता है
D) अनन्त (असीमित) होता है

View Answer

Related Questions - 5


पृथ्वी व सूर्य के बीच की दूरी यदि वर्तमान दूरी की अपेक्षा दो गुनी हो जाय तो पृथ्वी पर सूर्य द्वारा गुरुत्वाकर्षण बल -


A) पहले की अपेक्षा दो गुना होगा
B) पहले की अपेक्षा चार गुना होगा
C) पहले की अपेक्षा आधा होगा
D) पहले की अपेक्षा एक – चौथाई होगा

View Answer